लद्दाख: गलवान घाटी (Galwan Valley) भारतीय सेना (Indian Army) और चीनी सैनिकों के बीच 15-16 जून की झड़प के बाद लद्दाख (Ladakh) क्षेत्र में हवाई गतिविधियां बढ़ गई हैं. चीन से तनाव के बाद भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क है और सेना की तैनाती बढ़ा दी गई है. LAC पर भारत पूरी तरह अलर्ट है और यहां सैनिकों व हथियारों की तैनाती बढ़ाने के साथ ही वायुसेना के लड़ाकू विमान भी भेजे गए हैं. इसी बीच लेह में भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स को उड़ान भरते देखा गया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें भारतीय वायुसेना के लड़ाकू जेटों को उड़ान भरते हुए देखा जा सकता है. भारत और चीन के बढ़ते तनाव के बीच हवाई गतिविधि में वृद्धि हुई है, दोनों देशों के बीच गलवान में हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव बढ़ गया है. यह भी पढ़ें- Bangladesh Protest against China: अब बांग्लादेश में हो रहा है चीन का विरोध, ढाका में लोगों ने किया प्रदर्शन, भारत के साथ दिखाई एकजुटता.
यहां देखें वीडियो-
#WATCH Ladakh: Indian Air Force fighter jets carrying out sorties in Leh. The air activity has gone up in the region after the stand-off with China started on the Line of Actual Control there. pic.twitter.com/Lxt77bPHgC
— ANI (@ANI) June 23, 2020
बता दें कि दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव को कम करने के भारत और चीन के बीच सोमवार को कमांडर स्तर की बैठक हुई. दोनों देशों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा के चीनी साइड पर मोल्डो (Moldo) में चुशुल में यह बैठक हुई. इस बैठक का उद्देश्य सीमा तनाव को कम करना था. दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव कम करने को लेकर देशों के बीच कई बार बातचीत हो चुकी है.
सेना ने अपने एक बयान में बतया था, लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 जवानों के शहीद होने के अलावा 76 भारतीय जवान घायल भी हुए थे. हालांकि सेना के अधिकारियों ने कहा है कि कोई भी जवान गंभीर रूप से घायल नहीं है और सबकी हालत स्थिर है. उन्होंने बताया, 'लेह के अस्पताल में हमारे 18 जवान हैं और इसके अलावा 58 जवान दूसरे अस्पतालों में हैं, जो मामूली तौर पर घायल हैं.
बता दें कि सोमवार रात (15 जून) को गलवान घाटी में चीन की सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में एक कर्नल समेत 20 सैनिकों की जान चली गई थी. सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि कोई भी भारतीय सैनिक चीनी सेना की हिरासत में नहीं है. सेना ने यह भी बताया कि भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच कई घंटे तक चले इस संघर्ष में चीन के 43 से अधिक सैनिक हताहत हुए हैं.