5 महीने बाद भारत-कनाडा नॉनस्टॉप फ्लाइट शुरू, Air Canada में सफर के लिए इन नियमों का करना होगा पालन

कनाडा (Canada) की यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. लगभग पांच महीने बाद आखिरकार भारत से कनाडा के लिए सीधी कनेक्टिविटी फिर से शुरू हो गई है. एयर कनाडा (Air Canada) ने दिल्ली-टोरंटो (Delhi-Toronto) नॉनस्टॉप फ्लाइट शुरू की है.

एयर कनाडा (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: कनाडा (Canada) की यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. लगभग पांच महीने बाद आखिरकार भारत से कनाडा के लिए सीधी कनेक्टिविटी फिर से शुरू हो गई है. एयर कनाडा (Air Canada) ने दिल्ली-टोरंटो (Delhi-Toronto) नॉनस्टॉप फ्लाइट शुरू की है. नए प्रोटोकॉल के तहत डब्ल्यूएचओ अप्रूव्ड वैक्सीन लगवा चुके लोग 18 घंटे के भीतर कराये गए नेगेटिव आरटी-पीसीआर या रैपिड पीसीआर टेस्ट के साथ यात्रा कर सकते है. बिजनेस क्लास में चीटियां मिलने से एयर इंडिया की दिल्ली-लंदन उड़ान में देरी

एयर कनाडा के मुताबिक, सभी यात्रियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी चाहिए. फ़िलहाल कनाडा द्वारा केवल जॉनसन (Johnson), मॉडर्न (Moderna), फाइजर (Pfizer) और कोविशील्ड (Covishield) को ही मान्यता दी गई है. साथ ही यात्रियों को सभी दस्तावेजों को प्रस्थान से पहले https://www.arrivecan-online.com/ पर अपलोड करना आवश्यक है. अधिक जानकारी और अपडेट कनाडा सरकार की वेबसाइट www.canada.ca पर मौजूद है.

वहीं, एयर इंडिया (Air India) भी जल्द ही दिल्ली-वैंकूवर (Delhi-Vancouver) और दिल्ली-टोरंटो (Delhi-Toronto) नॉनस्टॉप फ्लाइट शुरू कर सकती है.

उल्लेखनीय है कि कनाडा ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न जोखिमों के कारण भारत से सीधी यात्री उड़ानों के आगमन पर 21 सितंबर तक प्रतिबंध लगा दिया था. कनाडा ने अप्रैल में भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के मद्देनजर वहां से आने-जाने वाली सभी सीधी उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया. इसके बाद से संघीय परिवहन मंत्रालय ने भारत से उड़ानें बहाल करने की तारीख कई बार टाली.

कनाडा के परिवहन मंत्री उमर अलगबरा ने बीते महीने एक बयान में कहा था “‘कनाडा के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा और उनकी सुरक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. सार्वजनिक स्वास्थ्य से संबंधित आंकड़ों की समीक्षा करने के बाद हमने कनाडा और भारत के बीच सीधी उड़ानों पर प्रतिबंध को 21 सितंबर 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है.’’

हालांकि, यह प्रतिबंध मालवाहक विमानों, चिकित्सकीय सामग्री को लाने ले जाने वाले विमानों या सैन्य उड़ानों पर लागू नहीं थी. उन्हें दोनों देशों के बीच सीधे आवागमन की इजाजत दी गई थी. केवल सभी सीधी वाणिज्यिक और निजी यात्री उड़ानें निलंबित की गई थी.

Share Now

\