भारत और पाकिस्तान ने एक दूसरे को मिसाइल दागने की धमकियां दी थीं, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव नियंत्रण से बाहर हो गया था और युद्ध जैसे हालात बन गए थे.

भारत और पाकिस्तान ने एक दूसरे को मिसाइल दागने की धमकियां दी थीं, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PIB)

पुलवामा (Pulwama) में इस साल फरवरी महीने में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना (IAF)  ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक (Air Strike) की थी. इसके बाद भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच जारी तनाव नियंत्रण से बाहर हो गया था और युद्ध जैसे हालात बन गए थे. हालांकि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन समेत यूएस के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच और बड़े संघर्ष को टाला जा सका. इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले पांच सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने यह बात कही है.

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि भारत ने पाकिस्तान के भीतर चिह्नित किए गए लक्ष्यों पर 6 मिसाइल हमले की धमकी दी थी. पाकिस्तान ने इस पर कहा था कि वह भारतीय मिसाइल हमलों का जवाब कई गुना ज्यादा हमलों से देगा. मंत्री ने कहा था, 'हमने कहा कि अगर आप एक मिसाइल दागेंगे तो हम 3 दागेंगे. भारत जो कुछ भी करेगा, हम उसका तीन गुना जवाब देंगे.

भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में किए गए एयर स्ट्राइक के अगले दिन 27 फरवरी को जब पाकिस्तान और भारत के लड़ाकू विमानों के बीच डॉगफाइट हुई, तब तनाव बहुत ज्यादा भड़क गया था. इस दौरान भारतीय वायुसेना के एक पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे में चले गए थे. यह भी पढ़ें- भारतीय सेना ने म्‍यांमार के साथ मिलकर की एक और 'सर्जिकल स्‍ट्राइक', उग्रवादी समूह अराकान आर्मी के सदस्यों पर की कार्रवाई

इस पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख असीम मुनीर से बात की थी. डोभाल ने सख्त लहजे में कहा था कि पायलट अभिनंदन भले ही उनकी गिरफ्त में हो, लेकिन आतंकी संगठनों के खिलाफ भारत के रवैये में कोई अंतर नहीं आने वाला.

रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयटर्स ने डोभाल के ऑफिस से इस पर टिप्पणी की गुजारिश की थी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. पाकिस्तानी सेना ने भी इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.


संबंधित खबरें

इंस्टाग्राम पर गाली-गलौज और फूहड़पन! अश्लील कंटेंट बनाने पर UP की इन्फ्लुएंसर Mehak और Pari पर केस दर्ज

IND vs ENG 3rd Test 2025 Day 5 Live Streaming: थोड़ी ही देर में शुरू होगा इंग्लैंड बनाम भारत लॉर्ड्स टेस्ट मैच के निर्णायक दिन का खेल, यहां जानें कैसे देखें लाइव एक्शन

Lords Test 2025, India's Winning Chances: 135 रन दूर भारत, जानें टीम इंडिया की जीत की संभावना

Secret Recording Evidence: पति-पत्नी के झगड़े में अब सबूत बनेगी सीक्रेट फोन रिकॉर्डिंग, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का फैसला पलटा

\