Independence Day 2024: तिरंगे के रंगों से रोशन हुआ देश, इंडिया गेट से लेकर अटारी-वाघा बॉर्डर तक; Videos में देखें आजादी का जश्न

भारत 78वां आजादी का जश्न मना रहा है. हर साल की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस को देश में बड़े धूम-धाम से मनाया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस से पहले ही देश तिरंगे के रंगों में रंग चुका है.

India Gate | ANI

नई दिल्ली: भारत 78वां आजादी का जश्न मना रहा है. हर साल की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस को देश में बड़े धूम-धाम से मनाया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस से पहले ही देश तिरंगे के रंगों में रंग चुका है. देश के हर कोने में स्वतंत्रता दिवस के समारोह की तैयारियां चल रही हैं. इस खास मौके पर देश के प्रमुख ऐतिहासिक स्थल और इमारतें तिरंगे की रोशनी से सज चुकी हैं. यह नजारा न सिर्फ देखने वालों के दिलों को गर्व से भर रहा है, बल्कि यह हमारे देश की एकता और अखंडता का प्रतीक भी है. Independence Day 2024: कैसे मनाया गया पहला स्वतंत्रता दिवस? ऐसी थी आजादी की पहली सुबह.

हर साल 15 अगस्त का दिन भारत के लिए विशेष होता है, लेकिन इसके पहले की रात, यानी 14 अगस्त की रात, पूरे देश में एक अलग ही माहौल होता है. इस स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभर के प्रमुख स्थल किस तरह तिरंगे के रंगों से शोभायमान हो रहे हैं उसकी झलक हम आपको वीडियो के जरिए दिखा रहे हैं.

इंडिया गेट पर तिरंगे की छटा

इंडिया गेट तिरंगे की रोशनी में जगमगा उठा है. इस ऐतिहासिक स्थल पर तिरंगे की रोशनी ने न सिर्फ दिल्लीवासियों का, बल्कि पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया. यह नजारा हर भारतीय के दिल में गर्व और सम्मान की भावना को और मजबूत करता है.

राष्ट्रपति भवन का अलौकिक दृश्य

भारत के गणराज्य का प्रतीक दिल्ली का राष्ट्रपति भवन स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगे की रोशनी में चमक उठा. तिरंगे की रोशनी का नजारा इतना सुंदर था कि इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

अटारी-वाघा बॉर्डर पर तिरंगे की शान

अमृतसर के अटारी-वाघा बॉर्डर पर भी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगे की रोशनी की गई. भारत और पाकिस्तान के बीच इस बॉर्डर पर तिरंगे की यह रोशनी, न सिर्फ भारत की स्वतंत्रता का जश्न है, बल्कि यह हमारे देश की ताकत और एकता का प्रतीक भी है. यहां पर हर शाम होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के साथ तिरंगे की यह रोशनी लोगों के दिलों में देशभक्ति की लहर पैदा कर देती है.

पुराने संसद भवन का अद्भुत नजारा

दिल्ली के पुराने संसद भवन को भी इस खास मौके पर तिरंगे की रोशनी से सजाया गया. यह इमारत, जिसने भारतीय लोकतंत्र की नींव रखी, तिरंगे की रोशनी में और भी भव्य दिखाई दी.

मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और बीएमसी भवन

मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और बीएमसी का ऐतिहासिक भवन भी तिरंगे की रोशनी से जगमगाया. यह इमारतें मुंबई की पहचान हैं.

DDA बिल्डिंग का खूबसूरत दृश्य

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की विकास मिनार भी इस खास मौके पर तिरंगे की रोशनी से चमक उठी. यह इमारत दिल्ली की पहचान का हिस्सा है.

हुमायूं का मकबरा तिरंगे की रोशनी में रंगा

दिल्ली का हुमायूं का मकबरा भी तिरंगे की रोशनी से जगमगाया. इस ऐतिहासिक स्थल की तिरंगे में रंगी हुई छवि ने इसकी खूबसूरती को बढ़ा दिया है.

Share Now

\