कोलकाता: इनकम टैक्स ने हल्दीराम और सावरिया पर की छापेमारी, करोड़ो की संपति जब्त

आयकर विभाग के अधिकारियों ने महानगर कोलकाता में 26 जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान आयकर विभाग के कमर्चारियों ने ज्वैलरी समेत 10 करोड़ की संपत्ति जब्त करने खबर आ रही है. आयकर विभाग ने की दो प्रतिष्ठित कंपनियों के ठिकानों पर छापेमारी की है उनमे हल्दीराम ग्रुप और दूसरी फाइनेंस कंपनी सावरिया ग्रुप के नाम शामिल हैं.

इनकम टैक्स ने हल्दीराम पर की छापेमारी (Image: Haldiram)

कोलकाता: आयकर विभाग (Income Tax) के अधिकारियों ने महानगर कोलकाता में 26 जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान आयकर विभाग के कमर्चारियों ने ज्वैलरी समेत 10 करोड़ की संपत्ति जब्त करने खबर आ रही है. आयकर विभाग ने की दो प्रतिष्ठित कंपनियों के ठिकानों पर छापेमारी की है उनमे हल्दीराम (Haldiram) ग्रुप और दूसरी फाइनेंस कंपनी सावरिया ग्रुप के नाम शामिल हैं. इस छापेमारी में आयकर विभाग ने हल्दीराम के दफ्तर से कैश और 10 करोड़ की जूलरी भी जब्त की.

आयकर अधिकारियों की 15 टीम दोनों कंपनियों के दफ्तरों पर पहुंची. अधिकारियों को देखते ही दोनों कंपनियों के दफ्तरों में हडकंप मच गया. आयकर ने दोनों कंपनियों के अधिकारियों से पिछले सभी लेन-देन का हिसाब मांगा. वे कंपनियों के डायरेक्टरों के घरों पर भी पहुंचे. आयकर इसके साथ ही कंपनी से उसके बैंक खातों की विस्तृत जानकारी भी मांगी गई. बता दें कि आयकर विभाग द्वारा जारी की गई लिस्ट में हल्दीराम के मालिक प्रभुजी (Prabhuji Agarwal) का नाम सबसे ऊपर है.

आयकर विभाग के अनुसार हल्दीराम और सावरिया ग्रुप दोनों के खातों में वित्तीय वित्तीय अनियमिताओं की जानकारी मिली थी. इसके आधार पर यह छापेमारी हुई है. आयकर विभाग के अधिकारी ने बताया कि हमने 10 करोड़ कैश और कुछ जूलरी जब्त की है. इन में सोने, चांदी और कुछ जूलरी डायमंड की भी है.

Share Now

\