मध्यप्रदेश में तीसरे दिन भी आयकर विभाग की रेड जारी, प्रवीण कक्कड़ के करीबी के घर से मिले जानवरों के खाल

मध्यप्रदेश में आयकर विभाग का पिछले दो दिन से सीएम कमलनाथ (CM Kamal Nath) के करीबी प्रवीण कक्कड़ के खिलाफ छापेमारी हो रही है. तीसरे दिन भी आयकर विभाग (Income Tax department) की तरफ से छापेमारी की जा रही है.

अश्विन शर्मा के घर आयकर का छापा (Photo Credits ANI)

भोपाल: मध्यप्रदेश में आयकर विभाग का पिछले दो दिन से सीएम कमलनाथ (CM Kamal Nath) के विशेष कार्याधिकारी प्रवीण कक्कड़ के खिलाफ छापेमारी हो रही है. तीसरे दिन भी आयकर विभाग (Income Tax department) की तरफ से छापेमारी की जा रही है. आज आयकर विभाग के अधिकारियों ने प्रवीण कक्कड़ के करीबी अश्विन शर्मा के घर पर छापेमारी की है. इस छापेमारी में अश्विन शर्मा के घर से कई जानवरों के खाल को बरामद किया गया है.

आयकर विभाग के छापेमारी में अश्विन शर्मा के घर से जानवरों में खाल में काले हिरण, बाघ, तेंदुआ जैसे कुछ जानवरों के खाल, और सींग बरामद किए गए. जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी भी अश्विन शर्मा से पूछताछ के लिए उनके घर पर पहुंच चुके हैं. यह भी पढ़े: कमलनाथ के करीबियों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी: अब तक 281 करोड़ के बेहिसाब कैश का खुलासा, 14.6 करोड़ जब्त

IT छापे के बाद पीएम मोदी ने कमलनाथ पर साधा निशाना

पिछले दो दिन से आयकर विभाग द्वारा जारी इस छापेमारी में अधिकारियों ने अब तक करीब 281 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी का पता लगाया है. इस बड़ी कार्रवाई को आयकर विभाग के 300 अधिकारियों ने अंजाम दिया. वहीं इस कार्रवाई को लेकर पीएम मोदी का बयान सीएम कमलनाथ को लेकर आय है. उन्होंने अपने बयान सीएम कमलनाथ को भ्रष्टनाथ कहा है. प्रधानमंत्री ने अपने बयान में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि चारा घोटाला और नैशनल हेरल्ड जैसे घोटाले कांग्रेस सरकार में हुए हैं. जिन घोटालों को बीजेपी सरकार ने पर्दाफाश किया है.

प्रचार में पैसे का होता यूज

बता दें कि छापेमारी के दौरान जो भी पैसों को आयकर विभाग के अधिकारियों ने कमलनाथ के करीबियों के घर से बरामद किया है. सूत्रों की माने तो उन पैसों को कई बड़े नेताओं तक भेजा जाने वाला था. जिन पैसोनो को चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को देने के लिए पैसों का इस्तेमाल किया जाने वाला था. लेकिन इसकी सूचना आयकर विभाग को मिलने के बाद सीएम कमलनाथ के करीबी प्रवीण कक्कड़ के कई ठिकानों पर छापा मार कर बड़े पैमाने पर पैसों को बरामद किया. वहीं इस छापेमारी को सीएम कमलनाथ एतराज जाता चुके है. उनका कहना है कि यह छापेमारी एक राजनीतिक साजिश के तहत की जा रही है.

Share Now

\