यूपी पुलिस में सबसे बड़ा प्रमोशन, 25000 कॉन्स्टेबल प्रमोट होकर बने हेड कॉन्स्टेबल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits Twitter )

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में काम करने वाले सिपाहियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात  25091 सिपाहियों को एक साथ पहली बार प्रोमोशन देकर हेड कॉन्स्टेबल बनाया है. प्रोमोशन पाने वाले सिपाहियों  में वर्ष 1975 से 2004 बैच के कॉन्स्टेबल शामिल हैं.उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक यह अब तक का सबसे बड़ा प्रमोशन है.

इसके पहले साल 2016 में 8762 और फिर 2017 में 5030 कॉन्स्टेबल का प्रमोशन हुआ था. लेकिन इस बार प्रदेश में सबसे ज्यादा अराजपत्रित पुलिसवालों को प्रमोशन हुआ है. वहीं आगे उत्तर प्रदेश में तैनात पुलिस वालों के प्रोमोशन के बारे में बताया गया है कि वर्ष 2016 में कुल 15803, वर्ष 2017 में 8910 और वर्ष 2018 में अब तक 36062 लोगों को प्रोमोशन दिया जा चुका है. इसमें 2197 दारोगा इंस्पेक्टर के पद पर और करीब 7600 हेड कॉन्स्टेबल दारोगा के पद पर प्रमोट हुए हैं. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में चपरासी के 62 पदों के लिए 3700 PHD करने वालों ने किया आवेदन

बता दे कि कॉन्स्टेबल से  हेड कॉन्स्टेबल के प्रोमोशन के लिए  करीब 29000 कॉन्स्टेबल के नाम पर विचार हुआ किया गया था. लेकिन चार हजार कॉन्स्टेबल को प्रमोशन के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया. इस वजह से इन्हें प्रोमोशन नहीं मिल पाया.