COVID-19 India Update: भारत में कोरोना की रफ्तार बढ़ते ही जा रही है. जो केंद्र के साथ ही राज्य सरकार की चिंता बढ़ते ही जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में 3,47,254 नए मामले आए है. वहीं इस महामारी से 703 लोगों की जान गई. हालांकि राहत की बात है कि 2,51,777 लोग ठीक हुए हैं. जिन्हें इलाज के बाद घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई है. वहीं कल देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख 82 हजार 970 नए केस सामने आए थे. साथ ही 441 लोगों की मौत हुई थी.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,47,254 नए मामले आए और 2,51,777 रिकवरी हुईं और 703 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। #COVID19
सक्रिय मामले: 20,18,825
कुल रिकवरी: 3,60,58,806
कुल मौतें: 4,88,396
कुल वैक्सीनेशन: 1,60,43,70,484
ओमिक्रोन के कुल मामले: 9,692 pic.twitter.com/DYn6FKm5sl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2022












QuickLY