COVID-19 Update: भारत में कोरोना को लेकर बढ़ी चिंता, 24 घंटे में मिले 3.47 लाख नए केस, 703 मरीजों की मौत
कोविड-19 टेस्ट (Photo Credits: ANI)

COVID-19 India Update: भारत में कोरोना की रफ्तार बढ़ते ही जा रही है. जो केंद्र के साथ ही राज्य सरकार की चिंता बढ़ते ही जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में 3,47,254 नए मामले आए है. वहीं इस महामारी से 703 लोगों की जान गई. हालांकि राहत की बात है कि 2,51,777 लोग ठीक हुए हैं. जिन्हें इलाज के बाद घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई है. वहीं कल देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख 82 हजार 970 नए केस सामने आए थे. साथ ही 441 लोगों की मौत हुई थी.