बिहार: शेल्टर होम में 21बच्चियों से रेप की हुई पुष्टि, विरोध करने पर की जाती थी पिटाई

शेल्टर होम में रहने वाली 29 बच्चियों का मेडिकल करवाया गया है. रिपोर्ट में 21 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टी हुई है.बाकी 8 बच्चियों का मेडिकल रिपोर्ट अभी आना बाकी है

शेल्टर होम (फाइल फोटो)

बिहार: मुजफ्फरपुर जिले के शेल्टर होम में रहने वाली बच्चियों के साथ यौन शोषण की पुष्टि हो गई है. दरअसल शेल्टर होम में रहने वाली 29 बच्चियों के साथ दुष्कर्म का खुलासा होने के बाद सभी का मेडिकल टेस्ट करवाया गया. रिपोर्ट में 21 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टी हो गई है जबकि बाकी 8 बच्चियों का मेडिकल रिपोर्ट अभी आना बाकी है. वही इस घिनौने काम का खुलासा होने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई हैं.

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बालिका गृह के मालिक को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार सरकार के लापरवाही के चलते गरीब बच्चियों के साथ घिनौना अपराध हुआ है. जो शर्म की बात है.

वहीं बिहार के मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने  इस मामले को आज लोकसभा में उठाया. उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. पप्पू यादव का कहना है कि बिहार में आम जनता तो अब तक असुरक्षित थी ही, लेकिन यह घटना बताती है कि शेल्टर होम में रहने वाली बच्चियां भी सुरक्षित नही हैं. उन्होंने शक जताया कि बच्चियों का यौन शोषण करने के लिए उन्हें जबरदस्ती बाहर भी भेजा जाता था.

शेल्टर होम में रहने वाली बच्चियों के बारे में एक और खुलासा हुआ है. एक बच्ची ने बताया कि उसकी सहेली को लोगों ने जोर जबरजस्ती का विरोध करने पर मारडाला और जमीन के अंदर गाड़ दिया. इस खुलासे के बाद शेल्टर होम की खुदाई मजिट्रेट मौजूदगी में किया जा रहा हैं वही फोरेंसिक विभाग की एक टीम भी मौके पर मौजूद है.

बता दें कि टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस ने बच्चियों से बातचीत के बाद बालगृह में यौन शोषण का खुलासा किया था.

Share Now

\