उत्तर प्रदेश: राजधानी लखनऊ सहित अन्य क्षेत्रों में उमसभरी गर्मी से लोग हुए बेहाल, तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज

उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ और आस-पास के क्षेत्रों में उमसभरी गर्मी और धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया है. सुबह से निकली धूप से तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है.

भीषण गर्मी से बेहाल लोग (Photo Credits: PTI)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में जबरदस्त उमसभरी गर्मी और धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया है. सुबह से निकली धूप से तापमान में वृद्घि देखी जा सकती है. लखनऊ का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है, लेकिन इससे गर्मी में कोई खास राहत की उम्मीद नहीं है.

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, फिलहाल अभी मानसून की चाल सुस्त रहेगी. उम्मीद है कि दो-तीन दिन बाद खाड़ी में सिस्टम सक्रिय होगा. वहां से चलने वाली हवाएं मानसून को रफ्तार दे सकती है और यहां पर तीन जुलाई तक मानसून पहुंचने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम ने बदला मिजाज, बारिश और ओलावृष्टि की बढ़ी संभावना

शुक्रवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 36 डिग्री, इलाहाबाद का 34 डिग्री, कानपुर का 36 डिग्री, झांसी का 32 डिग्री और रायबरेली का 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य के मुकाबले छह डिग्री अधिक 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कई दिनों के बाद तापमान 40 डिग्री के पार गया है. वहीं न्यूनतम तापमान समान्य से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया गया.

Share Now

\