Kanpur Shocker: कानपुर में रस्सी बम को गिलास के नीचे रखकर फोड़ा, स्टील का टुकड़ा 10 साल के बच्चे की गर्दन में जा घुसा, हुई मौत

एक 10 साल के बच्चे ने रस्सी बम लगाया और इसपर गिलास रख दिया, जब बम फटा तो गिलास के टुकड़े हो गए और एक टुकड़ा बच्चे की गर्दन में जा घुसा. जिसके कारण बच्चे की मौत हो गई. ये घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के रूरा थाना क्षेत्र के सिठमरा बाजार की है.

(Photo Credits: X/ @SachinGuptaUP)

Kanpur Shocker: एक 10 साल के बच्चे ने रस्सी बम लगाया और इसपर गिलास रख दिया, जब बम फटा तो गिलास के टुकड़े हो गए और एक टुकड़ा बच्चे की गर्दन में जा घुसा. जिसके कारण बच्चे की मौत हो गई. ये घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के रूरा थाना क्षेत्र के सिठमरा बाजार की है.

घटना के बाद बच्चे को स्थानीय स्वास्थ केंद्र में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना के दौरान ये अफवाह भी उड़ी थी की किसी ने बच्चे का गला रेता है. लेकिन पुलिस ने इसका पता लगाते हुए जांच की और पाया की बच्चे के गले में स्टील के गिलास का टुकड़ा घुस गया था. जिसके कारण उसकी मौत हुई. ये भी पढ़े:UP: कानपुर में जिम ट्रेनर ने महिला की हत्या कर शव दफनाया, 4 महीने बाद मजिस्ट्रेट के बंगले के पास से हुआ बरामद

बम फोड़ते समय गिलास का टुकड़ा गर्दन में घुसने से बच्चे की मौत 

जानकारी के मुताबिक़ 10 साल का आर्यन अनिल चक्रवर्ती का बेटा है और वो अपने दोस्तों के साथ सिठमरा बाजार खेलने के लिए गया हुआ था. इस दौरान रस्सी बम गिलास के नीचे फोड़ने के कारण स्टील का टुकड़ा उसकी गर्दन में घुस गया. जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बदहवास स्थिति में उसको हॉस्पिटल में एडमिट करने गए. घटना के समय आर्यन के पिता भी बाहर थे. हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने जब घटना की जांच की और बाजार के आसपास के लोगों से बात की तो पता चला की बच्चे पटाखे जला रहे थे और इसी दौरान ये हादसा हुआ. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

 

Share Now

\