VIDEO: कानपुर में खौलते गर्म दूध की कढ़ाई गिरी शराबी के ऊपर, हुई दर्दनाक मौत, नशे की हालत में लड़खड़ाते हुए पहुंचा था दूकान
कानपुर में एक दिल दहलानेवाला हादसा सामने आया है. जहां पर शराबी सड़क पर लगी एक दूकान में लडखडाते हुए पहुंचता है और सीधे गर्म खौलते हुए दूध की कढ़ाई को उसका धक्का लग जाता है और ये पूरी कढ़ाई उसपर गिर जाती है.
कानपुर, उत्तर प्रदेश: कानपुर में एक दिल दहलानेवाला हादसा सामने आया है. जहां पर शराबी सड़क पर लगी एक दूकान में लड़खड़ाते हुए पहुंचता है और सीधे गर्म खौलते हुए दूध की कढ़ाई को उसका धक्का लग जाता है और ये पूरी कढ़ाई उस पर गिर जाती है. इस हादसे के बाद उसे तुरंत हॉस्पिटल लेकर जाया जाता है, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जो काफी डरावना है.ये घटना बाबुपुरवा एरिया के एक दूकान की है. वीडियो में देखा जा सकता है की एक शख्स नशे की हालत में लड़खड़ाते हुए नीचे बैठा होता है, इसके बाद वो सिलेंडर पकड़कर खड़ा होने की कोशिश करता है, इस दौरान वहां खड़ा एक दूसरा शख्स उसकी मदद करने के लिए उसको अपना हाथ देता है. ये भी पढ़े:Kanpur Shocker: पति की हत्या कर शव तालाब में फेंककर देवर के साथ भाभी फरार, दोनों बागेश्वर धाम से गिरफ्तार
शख्स पर गिरा गर्म दूध
इसके बाद वो लड़खड़ाते हुए ठेले पर गिर जाता है, जहां पर दूध गर्म हो रहा था और नीचे गिरते ही पूरी कढ़ाई इसके ऊपर गिर जाती है. इसके बाद ये चिल्लाने लगता है. उसे आसपास के लोग हॉस्पिटल लेकर पहुंचते है. लेकिन इसे बचाया नहीं जा सका.
बाबुपुरवा की पुलिस के मुताबिक़ युवक का नाम मनोज सोनकर है. वो हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर का रहनेवाला है. वो मजदूरी करने के लिए वहां से आया था. उसने काफी ज्यादा शराब पी रखी थी. खौलते हुए दूध की कढ़ाई के पास आकर उसका बैलेंस बिगड़ा और वो कढ़ाई पर जाकर गिरा और पूरा गर्म दूध उसपर गिर गया. उसे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. जहां उसकी मौत हो गई. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @PBeedawat नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.