VIDEO: शिंदे की शिवसेना की महिला कार्यकर्ता ने अपने ही पार्टी के पूर्व नगरसेवक की जमकर की पिटाई, कल्याण का वीडियो आया सामने

मुंबई के कल्याण वेस्ट से एक वीडियो सामने आया है. जहांपर शिंदे गुट की शिवसेना की महिला कार्यकर्ता ने अपने ही पार्टी के पूर्व नगरसेवक की जमकर पिटाई कर दी.

VIDEO: शिंदे की शिवसेना की महिला कार्यकर्ता ने अपने ही पार्टी के पूर्व नगरसेवक की जमकर की पिटाई, कल्याण का वीडियो आया सामने
Credit-(kalpanaranisunitadilipkapote)

कल्याण, महाराष्ट्र: मुंबई के कल्याण वेस्ट से एक वीडियो सामने आया है. जहांपर शिंदे गुट की शिवसेना की महिला कार्यकर्ता ने अपने ही पार्टी के पूर्व नगरसेवक की जमकर पिटाई कर दी. इस पूर्व नगरसेवक का नाम मोहन उगले बताया जा रहा है. नेता की महिला कार्यकर्ता ने दूकान में घुसकर और सड़क पर जमकर पिटाई की. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

महिला इसकी पिटाई कर रही है और उसपर छेड़खानी को लेकर फटकार लगा रही है. इस मारपीट का वीडियो इंस्टाग्राम kalpanaranisunitadilipkapote नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: कल्याण में BJP नेता के साथ जमकर मारपीट, बाइक पर आएं थे दो आरोपी, वीडियो हुआ वायरल

महिला कार्यकर्ता ने पूर्व नगरसेवक की पिटाई की

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है की शिंदे की शिवसेना की महिला कार्यकर्ता रानी दिलीप कपोटे ने इस नेता की पिटाई की. कल्याण के अहिल्याबाई चौक पर इस नेता की सभी के सामने पिटाई की गई.यह झड़प कथित तौर पर एक सड़क निर्माण परियोजना के श्रेय को लेकर विवाद से उपजी थी. फुटेज में कपोटे को उगले पर चिल्लाते और उसे बार-बार थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर ऑडियो और वीडियो क्लिप सामने आने के बाद इस घटना पर सभी का ध्यान गया है. उगले और कपोटे दोनों ही शिवसेना के शिंदे गुट से जुड़े हैं.महिला नेता उसको मारते हुए कहती है की ,' मेरी छाती को हाथ लगाता है तू , तूने मेरे छाती को हाथ कैसे लगाया.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

इस घटना के बाद अब ठाणे जिले में चर्चाएं शुरू हो चुकी है. ठाणे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का क्षेत्र है और इस तरह से उनके कार्यकर्ताओं में मारपीट होना, ये गलत है, ऐसा भी नागरिकों की ओर से कहा जा रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 


संबंधित खबरें

ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में बुरे फंसे सुरेश रैना, ED ने पूछताछ के लिए बुलाया

ट्रंप-पुतिन की मीटिंग पर भारत की पैनी नजर, 50% टैरिफ पर बनेगी कुछ बात?

Kal Ka Mausam, 13 August 2025: पहाड़ों से लेकर मैदानों तक मूसलाधार बारिश, पढ़े आपके राज्य में कल कैसा रहेगा मौसम

Chandrapur Voter List Scam: एक ही घर में 119 वोटर्स, जबकि मौजूद 2 ही मतदाता, महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के लिस्ट में पाई गई गड़बड़ी

\