VIDEO: यूपी में दबंगई! झांसी जिले में गांव के प्रधान ने स्कूल के प्रिंसिपल को जूते से पीटा, वीडियो आया सामने

झांसी जिले में आएं दिन दबंगों के मारपीट के वीडियो सामने आते है. अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जहां पर गांव के प्रधान ने स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल को जूतों से पीटा.

Credit-(X ,@ncrpatrika)

झांसी, उत्तर प्रदेश: झांसी जिले में आएं दिन दबंगों के मारपीट के वीडियो सामने आते है. अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जहां पर गांव के प्रधान ने स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल को जूतों से पीटा. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है की प्रधान ने रजिस्टर भी फाड़ दिया.

झांसी के लह्चुरा थाना क्षेत्र के धमनापायक गांव की ये घटना है. ग्राम प्रधान का नाम कृपेंद्र पटेल बताया जा रहा है. यहां  खड़ी महिला कर्मचारी ने इस घटना का वीडियो बना लिया. जानकारी के मुताबिक़ धमनायक के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल जितेंद्र कुमार पटेल ने गुरुवार को प्रबंध समिति का चुनाव कराया था. ये भी पढ़े:VIDEO: झांसी SDM कोर्ट बना जंग का मैदान, दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

झांसी जिले में प्रिंसिपल से मारपीट 

गांव में सुचना देकर इस बैठक की सुचना सभी को दी गई थी. इस चुनाव के बाद दो लोगों को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाया गया. लेकिन इससे प्रधान नाराज हो गए, क्योंकि वे अपने लोगों को और समर्थकों को समिति में पदाधिकारी बनाना चाहते थे.

प्रिंसिपल की जानकारी के मुताबिक़ ग्राम प्रधान ने गाली गलौज की, रजिस्टर फाड़े और जूते से मारपीट की. इस दौरान इंस्ट्रक्टर ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो उन्हें भी धमकी दी गई. इस घटना के बाद प्रिंसिपल ने आरोपी प्रधान के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई.

 

Share Now

\