VIDEO: 5 महीने के बच्चे को कुत्तों ने बनाया अपना शिकार, मासूम को नोच नोचकर मार डाला, फर्रुखाबाद के रामपुर कूटरा की दिल दहला देनेवाली घटना
Credit-(X,@News1IndiaTweet)

फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश: फर्रुखाबाद के कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के रामनगर कुटरा गांव में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है.जहां पर चारपाई पर सो रहे है एक 5 महीने के बच्चे पर दो कुत्तों ने हमला कर दिया और कई दूर तक उसको घसीटकर ले गए. मासूम को कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला. इसके बाद जब मां ने चारपाई देखी तो उसे बच्चा दिखाई नहीं दिया. जिसके बाद उसने शोर मचाया. बताया जा रहा है की कुछ दुरी पर कुत्ते बच्चे को नोच रहे थे.

जिसके बाद कुत्तों को भगाया और बच्चे को हॉस्पिटल लेकर जाया गया. जहां बच्चे की मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @News1IndiaTweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: ग्वालियर में 5 साल के मासूम पर कुत्ते ने किया हमला, आंखे, गाल और चेहरे को नोचा, लहुलुहान हुआ बच्चा, वीडियो आया सामने

5 महीने के  बच्चे की कुत्तों ने ली जान 

मां ने देखी खाली चारपाई

मां शिखा ने बताया कि वह बाहर बर्तन धो रही थी, जबकि उसका 5 महीने का बेटा धीरज उर्फ धनुज झोपड़ी में चारपाई पर सो रहा था. जब उसने चारपाई पर देखा, तो वहां बच्चा नहीं था.उसने शोर मचाया और आसपास के लोगों ने देखा कि कुछ दूरी पर कुत्ते बच्चे को नोंच रहे थे.

कुत्तों ने किया हमला

कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया और उसे नोच-नोचकर मार डाला. जब परिजन और आसपास के लोग वहां पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि बच्चे के पीठ और सीने पर काफी घाव थे. उसे तुरंत लोहिया हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.पिता राजू ने बताया कि उनके सात बच्चों में धीरज सबसे छोटा था.अन्य बच्चों में सनी, प्राची, सिमरन, राजकुमारी, दीपक, धीरज हैं.इस घटना ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है.