Monsoon Update: हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड सहित इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें- आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: उत्तर भारत में मानसून (Monsoon) के आगमन के साथ ही कई राज्यों में भारी बारिश के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश आफत बनकर आई है. इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. Lightning Facts and Risks: यहां पढ़ें क्यों गिरती है बिजली? कैसे करें इससे बचाव.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 17 जुलाई से उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. IMD ने कहा कि अगले 3-4 दिन दिल्ली सहित उतर भारत के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग ने अपने लेटेस्ट बुलेटिन में कहा कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 16 जुलाई तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.

मौसम विभाग ने बताया कि 16 जुलाई तक उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में छिटपुट बारिश की संभावना है. 17 जुलाई से 19 जुलाई के दौरान हरियाणा, पंजाब, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

आईएमडी ने 17-19 जुलाई के दौरान पूर्वोत्तर भारत में भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा गया है कि 16 जुलाई तक छिटपुट बारिश के साथ 17-19 जुलाई के दौरान इस क्षेत्र में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

आईएमडी के अनुसार, अगले तीन दिनों के दौरान कोंकण, गोवा और कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. अगले तीन दिनों के दौरान इस क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की भी संभावना है.

हिमाचल, उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही

हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश तबाही मचा रही है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में लैंडस्लाइड हो रहा है. हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन से कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बादल फटने से भारी तबाही आई. इस तबाही में कई लोगों की मौत हो गई. इसमें पंजाबी सूफी सिंगर मनमीत सिंह भी थे. फ्लैश फ्लड से हिमाचल प्रदेश में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है.