Monsoon 2020: केरल में इस साल देरी से पहुंचेगा मानसून, हो सकती है चार दिन की देरी
मौसम का मिजाज (Photo Credits: ANI)

तेज गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है. तपती गर्मी से निजात पाने के लिए लोग अब बारिश के मौसम का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इस बार मौसम थोड़ी देर से दस्तक देने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि इस साल केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत 1 जून की सामान्य तारीख की तुलना में थोड़ी देर से होने की संभावना है. ± 4 की मॉडल त्रुटि के साथ केरल में इस वर्ष मानसून की शुरुआत 5 जून को होने की संभावना है. भारत के कई राज्यों जिनमे राजस्थान, महाराष्ट्र, और मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. राजस्थान (Rajasthan) में, अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा चुका है.

बता दें कि केरल में मानसून आने के साथ देश में चार महीने के बरसात के मौसम की आधिकारिक शुरुआत हो जाती है. वहीं महाराष्ट्र के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है. आईएमडी (IMD) की मानें तो अगले दो दिनों के दौरान महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 40-43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

ANI का ट्वीट:-

वैसे देश के कई हिस्सों में तेज तूफ़ान और बारिश के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिली है. लेकिन अब लोगों को जल्दी से मानसून का इंतजार है. पहले ही साल 2020 के मानसून के बारे में जानकारी देते हुए आईएमडी ने कहा है कि दक्षिण पश्चिम मानसून 16 मई के आसपास अंडमान सागर और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह पर पहुंच सकता है.