Bihar: छपरा में जहरीली शराब से अब तक 39 लोगों की मौत, CM नीतीश बोले 'जो शराब पिएगा वो मरेगा ही'
बिहार के छपरा में जहरीली शराब से अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे मामले में CM नीतीश कुमार ने कहा, 'जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं, इससे अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं.
पटना: बिहार (Bihar) के छपरा में जहरीली शराब से अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे मामले में CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा, 'जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं, इससे अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं. लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही. जो शराब पियेगा वो मरेगा. इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा. Bihar: विधानसभा में CM नीतीश ने खोया आपा, जहरीली शराब से मौत के सवाल पर गुस्से से हुए लाल (Watch Video)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'मैंने अधिकारियों को कहा है कि गरीबों को न पकड़ें जो लोग इसका व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें पकड़ें. शराब बंदी कानून से कई लोगों को फायदा हुआ है कई लोगों ने शराब छोड़ दी है.
जो शराब पिएगा वो मरेगा ही: नीतीश कुमार
छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा, 'ये बिहार का दुर्भाग्य है. बिहार में जब से शराब नीति चली है तब से कई हजार लोग मर गए. मगर मुख्यमंत्री की संवेदना नहीं जगती और जब सदन में कोई इसको उठाता है तो उससे ऐसा व्यवहार करते हैं जो कोई उम्मीद नहीं करता.'
बता दें कि बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से बीमार लोगों में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है. जानकारी के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है. कहा जा रहा है कि यह संख्या और बढ़ सकती है. क्योंकि कुछ अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों में से कुछ गंभीर हैं.
गौरतलब है कि छपरा के इशूवापुर और मशरख में जहरीली शराब पीने से बड़ी संख्या में लोगो बीमार पड़ गए. अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद एक के बाद एक लोगों की मौते हो रही है.