मुंबई: महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में बुधवार को हुए आईईडी विस्फोट (IED Blast )में सीआरपीएफ (CRPF) का एक जवान घायल हो गया. यह हमला गढ़चिरौली निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा के पहले चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर हुआ है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना एतापल्ली तहसील के गट्टा जाम्बिया गांव में हुई जब एक गश्ती दल सीआरपीएफ की 191 बटालियन की पुलिस पार्टी एवं जवानों के संरक्षण में मतदान केंद्रों की तरफ बढ़ रहा था.
इस घटना को लेकर अधिकारी ने बताया कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि आईईडी एक साईकल पर लगाया गया था जो सड़क के पास खड़ी की गई थी. गढ़चिरौली महाराष्ट्र की उन सात सीटों में से है जहां लोकसभा चुनाव पहले चरण में हो रहे .