नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि तीन मई से बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया है. इस दौरान देश में इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (Institute of Company Secretaries of India) ने भी अगले महीनें यानि जून महीनें में होने वाले कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. 30 अप्रैल को आईसीएसआई (ICSI) ने नोटिस जारी किया था कि सीएस जून की परीक्षाएं स्थगित की जाती हैं और ये अब जुलाई में आयोजित की जाएंगी. आईसीएसआई ने अब सीएस फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम, प्रोफेशनल प्रोग्राम और पीएमक्यू प्रोग्राम के लिए नया परीक्षा शेड्यूल जारी किया है.
आईसीएसआई द्वारा जारी किए गए नए शेड्यूल में बताया गया है कि सीएस की परीक्षाएं अब एक जून के बजाय 6 जुलाई से आयोजित की जाएंगी. वहीं इस दौरान कुछ नई समस्या सामने आती है तो इन हालातों से निपटने के लिए संस्थान ने 17, 18 और 19 जुलाई की तारीखें तय की हैं.
यह भी पढ़ें- CBSE ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित की, कोरोनो वायरस के कारण अब 31 मार्च के बाद होगा एग्जाम
बता दें कि देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए बार-बार लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा रहा है. लॉकडाउन की वजह से ही सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और शैक्षिक संस्थान बंद हैं. इसके अलावा इस जानलेवा वायरस की वजह से ही कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं समेत सभी प्रवेश परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.