IBPS PO Prelims Result 2018: प्रोबेशनरी ऑफिसर का रिजल्ट घोषित, यहां देखें नतीजे
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने पीओ (प्रोबेशनरी ऑफिसर) प्रीलिम्स परीक्षा 2018 के लिए परिणाम कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. पीओ प्रीलिम्स परीक्षा पूरे देश में 13,14, 20 और 21 अक्टूबर को आयोजित की थी. आपको बता दें कि ये परीक्षा सौ अंकों की थी जिसमें सौ प्रश्न पूछे गए थे.

ऑनलाइन ऐसे देखें रिजल्ट-

- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट ibps.in पर जाएं

-होम पेज ओपन होने पर "CRP PO Preliminary examinations 2018" लिंक पर क्लिक करें

-लिकं पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जहां छात्र अपना रोल नंबर आदी जानकारियां भरें

-इसके बाद सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा

- उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड भी कर प्रिंटआउट भी लें सकते है.

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने पीओ के 3,562 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी. आपको बता दें कि जो उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स की परीक्षा क्लियर करेंगे, उन्हें पीओ मेंस की परीक्षा देनी होगी. आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा 18 नवंबर को होगी. जो कैंडिडेट मेंस एग्जाम में सफल होंगे उन्हें पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. फिर वहां से सफल उम्मीदवारों को पीओ पद पर नियुक्त किया जाएगा.