बालाकोट में तबाही मचाने वाली स्पाइस-2000 बमों की पहली खेप वायुसेना के बेड़े में हुई शामिल
देश में हुए पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना के जाबाजों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मन देश की जमीं पर जाकर उनके कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिए थे. इस सफलता में देश के जवानों के साथ स्पाइस-2000 लेजर गाइडेड बमों की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी.
देश में हुए पुलवामा (Pulwama) हमले के बाद भारतीय वायु सेना के जाबाजों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) की जमीं पर जाकर उनके कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिए थे. इस सफलता में देश के जवानों के साथ स्पाइस-2000 (Spice-2000) लेजर गाइडेड बमों की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी.
बता दें की भारतीय वायु सेना की सैन्य क्षमता में और इजाफा करने के लिए भारत ने इजराइल (Israel) से स्पाइस बमों की और मांग की थी. जिसका पहला खेप रविवार यानि आज ग्वालियर पहुंच चूका है.
इन बमों का इस्तेमाल करके ही भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में तबाही मचा दी थी और आतंकवादी संगठन जैश-ए मोहम्मद के आतंकी शिविर पर हमला कर उसे धूल में मिला दिया था. यह भी पढ़ें- वायुसेना के बेड़े में जल्द शामिल होगा विध्वंसक स्पाइस-2000 बम, बालाकोट में पाक आतंकियों को किया था नेस्तनाबूद
ज्ञात हो कि इसी साल जून महीने में वायुसेना ने इजराइल से स्पाइस 2000 गाइडेड बम खरीदने के लिए 300 करोड़ रुपये का करार किया था.