Hyundai Motor India IPO: दूसरे दिन भी 100% सब्सक्राइब नहीं हुआ हुंडई मोटर आईपीओ, देखें आंकड़े
Hyundai Motor IPO GMP : हुंडई मोटर का यह आईपीओ भारत का सबसे बड़ा आईपीओ है. हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद थी.
Hyundai Motor India IPO Day 2 GMP : भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया दूसरे दिन भी पूरी तरह से सब्सक्राइब नहीं हुआ. दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन कंपनी हुंडई की भारतीय इकाई हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) का आईपीओ 15 अक्टूबर को खुला. हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ को दूसरे दिन 42 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है. जबकि मंगलवार को पहले दिन 18 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला था.
आंकड़ों के मुताबिक, हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ को बुधवार को बोली के दूसरे दिन रिटेल इन्वेस्टर्स (RII) के लिए अरक्षित कोटे में 38 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला. जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की कैटेगरी में 26 प्रतिशत की बुकिंग हुई है. वहीं, पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के अरक्षित हिस्से में सबसे अधिक 58 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है.
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 27 हजार 870 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 4,17,21,442 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि 9,97,69,810 शेयर की पेशकश की गयी थी. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 27,870 करोड़ जुटाना चाहती है. एचएमआईएल ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 8,315 करोड़ रुपये जुटाए थे.
हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ के लिए निवेशक 17 अक्टूबर तक बोली लगा सकते है. इसका प्राइस बैंड 1,865 रुपये से 1,960 रुपये प्रति शेयर है.
हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ को ठंडा रिस्पॉन्स क्यों?
मारुति सुजुकी इंडिया के बाद हुंडई मोटर इंडिया देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. लेकिन निवेशकों को इसके जीएमपी का खराब प्रदर्शन पैसे लगाने से हिचकिचात में डाल रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सिर्फ दो दिनों में हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ का जीएमपी (Hyundai IPO GMP) 75 फीसदी से ज्यादा टूटा. सितंबर के आखिरी हफ्ते में कंपनी के अनलिस्टेड शेयरों का जीएमपी 570 रुपए था, जो 9 अक्टूबर को घटकर 140-145 रुपए पर आ गया. ख़बरों की मानें तो निवेशकों को लगता है कि हुंडई मोटर इंडिया आईपीओ का वैल्यूएशन अधिक बताया गया है.
मालूम हो कि Hyundai Motor India IPO बीते दो दशक में पहली ऑटो कंपनी है जिसकी भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी. इससे पहले जापान की वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी 2003 में आईपीओ लाई थी.
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.