Hyderabad: पहले बच्चों को दिया धक्का, फिर गोदावरी में छलांग लगाकर महिला ने की आत्महत्या
हैदराबाद में एक महिला ने सोमवार को तेलंगाना में गोदावरी नदी में पहले अपने दोनों बच्चों को धक्का दिया और फिर खुद छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
हैदराबाद, 23 जनवरी : हैदराबाद (Hyderabad) में एक महिला ने सोमवार को तेलंगाना में गोदावरी नदी में पहले अपने दोनों बच्चों को धक्का दिया और फिर खुद छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. दिल दहला देने वाली घटना निर्मल जिले के बसर कस्बे में हुई. पुलिस ने तैराकों की मदद से तीनों के शवों को बाहर निकाला.
मनसा (27) के रूप में पहचानी जाने वाली महिला ने अपने बेटे बालादित्य (8) और बेटी नवश्री (7) को घाट के पास नदी में धक्का दे दिया. पुलिस को घाट के पास स्कूल बैग और खाली टिफिन बॉक्स मिले. माना जा रहा है कि महिला ने बच्चों की हत्या करने से पहले उन्हें खाना दिया था. यह भी पढ़ें : दिल्ली के छावला में झगड़ा शांत करा रहे हेड कांस्टेबल पर चाकू से हमला, आईसीयू में भर्ती
वह बच्चों के साथ निजामाबाद से आई थी. गोदावरी पुल पर बस से उतरकर वे नदी तट पर पहुंची. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. उन्हें शक है कि पारिवारिक कलह के चलते महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया होगा.