Hyderabad Shocker: हैदराबाद में पानी से भरे गड्ढे में गिरने से 6 साल के बच्चे की मौत
Death Representative (Photo Credit: PTI)

हैदराबाद, 2 मई: हैदराबाद में मंगलवार को बारिश के पानी से भरे गड्ढे में गिरने से छह साल के बच्चे की मौत हो गई. पास में खेलते समय विवेक गलती से गड्ढे में गिर गया और डूब गया. घटना जुबली हिल्स रोड नंबर 45 पर हुई. बच्चा एक मोटरबाइक शोरूम के बगल में खुली जगह में एक गड्ढे में गिर गया. उसका पिता वहीं काम कर रहा था. यह भी पढ़ें : UP Shocker: बिजनौर में ट्रक की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत, बेटा घायल

परिवार करीब छह साल पहले आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से हैदराबाद आया था. लड़के के पिता भीमा शंकर मोटरसाइकिल के शोरूम में चौकीदार का काम करता है. शहर में पिछले तीन-चार दिनों से हो रही बेमौसम बारिश से लगभग सभी गड्डों में पानी भर गया है. हैदराबाद में चार दिन में इस तरह की यह दूसरी घटना है. 29 अप्रैल को, सिकंदराबाद के कलसिगुड़ा में एक 11 वर्षीय लड़की एक खुले मैनहोल में गिरने के बाद नाले में बह गई थी.