Rajasthan Shocker: राजस्थान के चुरू जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक विवाहिता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उसका पति चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे ससुर और देवर से शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है. जब वह इसका विरोध करती है तो वह उसे बेरहमी से पीटता है.
महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. FIR में महिला के ससुर और देवर समेत कुल 8 लोगों पर रेप का आरोप लगाया है.
पत्नी को चाय में नशीली दवा पिलाकर पति घरवालों से करवाता था रेप!
Man Spikes Wife's Tea, Forces Her To Have Sex With Family Members In Rajasthanhttps://t.co/IOYgZNAzQP
By News18 via Dailyhunt
— Avijeet Kumar Shaw (@AvijeetSha93234) May 7, 2024
नेटवर्क 18 समाचार वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक , महिला का आरोप है कि उसका पति उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाता था और फिर उसके साथ रेप करवाता था. महिला ने यह भी बताया कि एक बार घटना का विरोध करने पर उसका पति धारदार हथियार लेकर उसका गला काटने के लिए दौड़ा था. इस दौरान किसी तरह से उसने भागकर अपनी जान बचाई थी.
पुलिस में दर्ज शिकायत में महिला ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं, जो उसके मायके में रह रहे हैं. अब पति महिला के भाई को जान से मारने की धमकी दे रहा है. फिलहाल, पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.