Howrah-Bhubaneswar Jan Shatabdi Coach Derailed: पटरी से उतरे हावड़ा-भुवनेश्वर जनशताब्दी के कोच, गनीमत रही कोई हताहत नहीं

सभी यात्री डिब्बे सही सलामत हैं. प्रभावित कोच एक एसएलआर है, सभी यात्री सुरक्षित हैं। सूचना मिलने के तुरंत बाद मंडल रेल प्रबंधक खुर्दा रोड अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और मरमम्त का काम शुरु कर दिया गया है

ट्रेन नंबर 12073 हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस का एक डिब्बा शनिवार शाम एक बैल को टक्कर मारने के बाद भद्रक स्टेशन यार्ड के पास पटरी से उतर गया। हालांकि, किसी के कोई घायल होने की खबर नहीं है. अधिकारी ने कहा कि, सभी यात्री डिब्बे सही सलामत हैं. प्रभावित कोच एक एसएलआर है, सभी यात्री सुरक्षित हैं। सूचना मिलने के तुरंत बाद मंडल रेल प्रबंधक खुर्दा रोड अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और मरमम्त का काम शुरु कर दिया गया है. यह भी पढ़ें: JDU अध्यक्ष ललन सिंह का बड़ा बयान, कहा- नीतीश-अखिलेश का गठजोड़ BJP को UP में पराजित कर सकता है

अधिकारी ने बताया कि, रेल सेवा बहाल करने में 30 मिनट से एक घंटे का वक्त लगेगा। सभी यात्री डिब्बे पटरी पर है, केवल एसएलआर डिब्बा पटरी से उतरा है। उन्होंने कहा, चूंकि यह दोहरी लाइन है, इसलिए इससे ट्रेन के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मरम्मत कार्य में भी कोई बाधा नहीं आएगी। यहां पर जानकारी के लिए बता दें, ट्रेन में दो एसएलआर डिब्बे होते हैं। एक इंजन के पीछे और दूसरा ट्रेन के अंत में।

Share Now

\