Weather Forecast Tomorrow: कैसा रहेगा कल का मौसम?, यहां जानें 20 जून का पूर्वानुमान

स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश के साथ अगले 2 से 3 दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभावना है.

(Photo Credits: Pixabay)

Weather Forecast Tomorrow: इन दिनों दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है. ज्यादातर जगहों पर तापमान 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है. पसीने से तर-बतर हुए लोग मानसून की आस लगाए बैठे हैं. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक अच्छी खबर दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में 20 जून को हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके बाद से तापमान में धीरे-धीरे कमी आ सकती है और इस महीने के अंत तक मॉनसून दस्तक दे सकता है.

वहीं, मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी 20 जून के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश के साथ अगले 2 से 3 दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभावना है.

ये भी पढ़ें: Rajasthan Heatwave: राजस्थान में अब भी चल रही है भीषण गर्मी, कई जगहों का अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री बना हुआ है-Video

अगले 24 घंटे में इन जगहों पर हो सकती है बारिश

इसके अलावा दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तटीय कर्नाटक, कोंकण, गोवा, दक्षिणी ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिण गुजरात, उत्तरी छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. उत्तराखंड, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, लक्षद्वीप और मध्य प्रदेश में हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट वर्षा, गरज और धूल भरी आंधी चल सकती है.

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी की स्थिति संभव है. अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ स्थानों पर लू चल सकती है. इसके बाद इसमें कमी आने के आसार हैं. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रातें गर्म रहने की संभावना है.

Share Now

\