Weather Forecast For 27 August: कैसा रहेगा कल का मौसम? यहां जानें 27 अगस्त का पूर्वानुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी 27 अगस्त के लिए मौसम का पूर्वीनुमान जारी कर दिया है. आईएमडी ने मंगलवार को गुजरात में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके लिए बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है. इसके अलावा राजस्थान, कर्नाटक के तटीय क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Photo Credit- ANI

Weather Forecast For 27 August: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी 27 अगस्त के लिए मौसम का पूर्वीनुमान जारी कर दिया है. आईएमडी ने मंगलवार को गुजरात में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके लिए बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है. इसके अलावा राजस्थान, कर्नाटक के तटीय क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा समेत तमाम राज्यों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है.

कल का मौसम उत्तर प्रदेश: मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिन भारी बारिश हो सकती है. कल चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और संत रविदास नगर में गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है.

ये भी पढें: Rain Alert: राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र सहित इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, यहां पढ़ें मौसम अपडेट

कैसा रहेगा कल का मौसम?

कल का मौसम राजस्थान: मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भागों में मंगलवार को भारी से अधिक भारी बारिश होने के आसार है. इसके साथ ही कल दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

कल का मौसम दिल्ली: मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले 5 दिन के भीतर भारी बारिश हो सकती है. राष्ट्रीय राजधानी में कल आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

कल का मौसम मध्य प्रदेश: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक प्रदेश के पश्चिमी इलाके में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. इनमें अलीराजपुर, धार, झाबुआ, बड़वानी, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, भिंड, मुरैना, मऊगंज, सीधी, पन्ना, सिंगरौली और छतरपुर में भी बारिश होने की संभावना है.

कल के मौसम पर स्काईमेट ने क्या कहा?

वहीं, मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी मंगलवार, 27 अगस्त के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, गुजरात में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक या दो बार बहुत भारी बारिश हो सकती है. दक्षिणी राजस्थान, कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड दक्षिणी बिहार, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है.

पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पूर्वोत्तर राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तटीय कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है.

Share Now

संबंधित खबरें

Shaban Moon Sighting 2026 in KSA and UAE: सऊदी अरब और UAE में नहीं दिखा शाबान का चांद, 20 जनवरी से शुरू होगा पाक महीना

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\