Kolhapur Horse Carriage Race Accident: घोड़ागाडी की रेस लगाना पड़ा महंगा, टांगे के पलटने से बाईकचालक समेत कई हुए जख्मी (Watch Video )
घोड़ागाडी की रेस लगाई गई थी और वो भी डांबर की सड़क पर,लेकिन तेज रफ़्तार दौड़ रहे घोड़े का पैर फिसल गया और टांगा बीच सड़क पर पलटी हो गया. जिसके कारण पिछले से आ रहे टांगे भी उसपर आकर गिरे. इस वजह से बड़ा हादसा हो गया है, इस हादसे में घोड़ागाड़ी के साथ चल रहे कुछ बाइक सवार भी जख्मी हो गए.
Kolhapur Accident News: कोल्हापुर जिले के हातकणंगले तहसील में पुलाची शिरोली में एक बड़ा हादसा सामने आया है. दरसल बिरदेव शिवलिंग यात्रा आणि पीर अहमदसो उर्स के मौके पर घोड़ागाड़ी रेस का आयोजन किया गया था. इस दौरान रेस डांबर की सड़क पर आयोजित की गई थी. लेकिन इस सड़क पर जब गाडी लेकर घोड़े तेज रफ़्तार से दौड़ रहे थे, उसी दौरान घोड़े का पैर फिसल गया और घोड़ागाड़ी पलट गई. इस समय पीछे से आ रही घोड़ागाड़ी भी इस घोड़ागाड़ी पर आकर गिर गई. घोड़ागाड़ी के साथ कुछ बाइकचालक भी चल रहे थे, वे भी इस हादसे में जख्मी हो गए है.
टांगा पलटने से बाईकचालक जख्मी
पुलाची शिरोली यहां के घोड़ागाड़ी रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते है की रेस में घोड़ागाड़ीयां दौड़ रही है और इसी दौरान एक घोड़े का पैर फिसल जाता है और गाडी पलट जाती है. इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार घोड़ागाडियां भी उस गाडी पर आकर पलट जाती है , इस समय जो बाइकसवार अपनी बाइक लेकर इन घोड़ागाड़ियों के पीछे आ रहे थे, वो भी फिसल गए है. इस हादसे में बाइकसवार , घोड़ा गाड़ी चालक और घोड़े भी जख्मी हुए है. यह भी पढ़े :Viral Video: पूर्व सीएम मनोहर लाल का इंटरव्यू लेने करनाल गया था पत्रकार, पार्किंग में खड़ी गाड़ी के चारों टायर उड़ा ले गए चोर
देखें वीडियो :
नियमों को ताक पर रखकर रेस का आयोजन
घोड़ागाड़ी और बैलगाड़ी की रेस के दौरान कुछ सावधानियां बरती जाती है. इसके लिए मैदान तैयार किया जाता है. घोड़े और बैलों के खुर सड़क पर नही तो जमींन पर चलने के लिए बने होते है. इस तरह की रेस के लिए राज्य और केंद्र सरकार ने भी कुछ नियम बनाएं है. लेकिन इस गांव में नियमों को ताक पर रखकर इसका आयोजन करने की बात सामने आई है.