चाइनीज एम्बेसी में होली 2019 की धूम: मसूद अजहर पर बोला चीन- भारत की चिंताओं को समझते हैं, सुलझ जाएगा मामला

राजदूत ने होली मिलन समारोह पर कहा, हम मसूद अजहर का पूरा मामले जानते हैं और भारत की चिंताओं को भी समझते हैं.

चीन के राजदूत लुओ जाओहुई और आतंकी मसूद अजहर (Photo Credit-ANI/PTI)

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आतंकी मसूद अजहर (Masood Azhar) को चौथी बार वीटो का इस्तेमाल कर बचाने वाले चीन ने आखिरकार रविवार को इस मसले पर बयान दिया है. बताना चाहते है कि भारत में चीन के राजदूत लुओ जाओहुई (Luo Zhaohui) ने इस मामले में भारत की चिंताओं पर भी जोर दिया है. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या अब चीन ने भी मसूद अजहर के मामले में भारत का साथ देने का फैसला कर लिया है?

राजदूत के मुताबिक, यह एक टेक्निकल होल्ड है, यानी यह समय सलाह-मशविरे का है. मुझ पर विश्वास कीजिए यह मुद्दा हल हो जाएगा. आपको बताना चाहते है कि राजदूत ने होली मिलन (Holi Celebrations) समारोह पर कहा, हम मसूद अजहर का पूरा मामले जानते हैं और भारत की चिंताओं को भी समझते हैं. उम्मीद है इसका हल निकल जाएगा.

गौरतलब है कि 14 मार्च को चीन (China) उस समय एक बार फिर आतंकी अजहर (Terrorist Azhar)  के लिए सुरक्षा कवच बनकर आगे आया था, जब उसने यूएन (UN)  में अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए अजहर को वैश्विक आंतकी घोषित होने ने से बचा लिया था.

बता दें कि मसूद अजहर (Masood Azhar) को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव का जिस तरह चीन ने विरोध किया है उससे भारत (India) में चीन (China) के खिलाफ एक बड़ा माहौल बनता दिख रहा है. आम नागरिकों के मन में तो चीन के इस रवैये के खिलाफ गुस्सा है ही, फिल्म उद्योग से लेकर उद्योग जगत की ओर से भी चीन के बाजार और उसके उत्पादों का बहिष्कार करने की बातें सामने आने लगी हैं.

इसी कड़ी में बताना चाहते है कि भारत (India) में ट्विटर पर गुरुवार को दिनभर 'बायकॉट चाइनीज प्रोडक्ट' का हैशटैग ट्रेंड करता रहा.

Share Now

\