HIV Outbreak in Nainital: नैनीताल में HIV का कहर, एक ही युवती से संक्रमित हुए 20 लोग, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में HIV संक्रमण के मामलों में अचानक वृद्धि ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है. खबर के अनुसार, कम से कम 20 युवकों में HIV संक्रमण पाया गया है, जो एक 17 वर्षीय लड़की से जुड़ा है.
नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में HIV संक्रमण के मामलों में अचानक वृद्धि ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है. खबर के अनुसार, कम से कम 20 युवकों में HIV संक्रमण पाया गया है, जो एक 17 वर्षीय लड़की से जुड़ा है. यह किशोरी, जो कथित तौर पर नशे की आदी है, उसने स्थानीय युवकों से अपने HIV संक्रमण की जानकारी छुपाई और ड्रग्स के लिए पैसे जुटाने के उद्देश्य से संबंध बनाए.
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब कई युवक गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के चलते रामदत्त जोशी संयुक्त अस्पताल के परामर्श एवं परीक्षण केंद्र पहुंचे. जांच में HIV पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ती दिखाई दी, जिससे संक्रमण का स्रोत खोजा गया. जांच-पड़ताल के बाद यह सामने आया कि यह संक्रमण एक ही किशोरी से फैल रहा था, जिसने अपनी आर्थिक तंगी और नशे की आदत पूरी करने के लिए यह रास्ता चुना.
नैनीताल में HIV मामलों का बढ़ता ग्राफ
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, नैनीताल में HIV के मामलों में तेज़ी से वृद्धि देखी जा रही है. पिछले 17 महीनों में इस क्षेत्र में 45 से अधिक लोग HIV पॉजिटिव पाए गए हैं. अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के बीच 26 नए मामले सामने आए, जबकि हाल ही में अप्रैल से अक्टूबर 2024 तक 19 नए संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें 30 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं. इन संक्रमित पुरुषों में से 20 का संबंध उक्त किशोरी से जोड़ा गया है.
HIV और AIDS में क्या है अंतर?
यहां समझना महत्वपूर्ण है कि HIV और AIDS एक ही चीज़ नहीं हैं. HIV एक वायरस है, जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करता है. AIDS, या Acquired Immunodeficiency Syndrome, HIV के कारण होता है जब यह संक्रमण शरीर में बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. HIV से संक्रमित होने का मतलब यह नहीं कि व्यक्ति को AIDS है. सही इलाज के साथ HIV को नियंत्रण में रखा जा सकता है और AIDS होने से रोका जा सकता है.
सामुदायिक स्तर पर बढ़ते संक्रमण का खतरा
स्वास्थ्य विभाग की जांच में यह भी सामने आया कि इनमें से कुछ HIV संक्रमित पुरुष विवाहित हैं, जिससे उनके जीवनसाथियों में भी HIV संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. इसके चलते अब इस संक्रमण के और अधिक फैलने की आशंका भी बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रभावित लोगों के लिए मुफ्त उपचार और परामर्श उपलब्ध कराए जा रहे हैं और रोगियों की गोपनीयता का सख्ती से पालन किया जा रहा है.