Hit & Run Case: तेज रफ्तार एसयूवी की चपेट में आने से उत्तर प्रदेश की महिला कांस्टेबल की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

लखनऊ, 22 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्पेशल जोन सुरक्षा बटालियन की एक महिला कांस्टेबल की लखनऊ (Lucknow) में हिट एंड रन मामले में मौत हो गई. उन्हें तेज रफ्तार एसयूवी ने टक्कर मार दी. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: यूपी में सेना में भर्ती कराने के नाम पर युवाओं को ठगने के आरोप में 6 गिरफ्तार

गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गई , लेकिन चालक को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, हालांकि मृतक की बेटी ने लाल एसयूवी की पंजीकरण संख्या प्रदान की है. घटना के वक्त 48 वर्षीय रामपति राठौर गोमती नगर में ड्यूटी पर थी. उनकी बेटी पुष्पा भी इसी यूनिट में कांस्टेबल है. राठौर को भगीदारी भवन रोड पर बिरसा मुंडा और नारायण गुरु की मूर्तियों के पास तैनात किया गया था, जब अंडरपास से आ रही तेज रफ्तार लाल एसयूवी ने उन्हें टक्कर मार दी.

पुष्पा ने कहा, "टक्कर इतनी तेज थी कि वह हवा में उछल गई। उनके सिर में चोटें आईं. उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया."पॉश गोमती नगर इलाके में पिछले एक महीने में यह तीसरी हिट एंड रन की घटना है. गोमती नगर थाना प्रभारी (एसएचओ) के.के. तिवारी ने कहा कि अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और लापरवाही की वजह से मौत का मामला दर्ज किया गया है.