शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति में स्थित ग्यू गांव के ग्रामीणों से बात की. गांव में पहली बार मोबाइल नेटवर्क आने के बाद पीएम मोदी ने ग्यू (Guea) के ग्रामीणों से बात की, इस दौरान ग्रामीण काफी खुश दिखे. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. यह गांव की कनेक्टिविटी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. ग्यू में मोबाइल सेवाओं की शुरुआत यहां के निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. कनेक्टिविटी के बिना रहने वाले ये लोग भी अब आज के जमाने के साथ चल सकेंगे. यहां मोबाइल नेटवर्क आने से अब ये गांव भी देश और दुनिया से डिजिटली जुड़ गए हैं. India TV-CNX Survey: पूर्ण बहुमत से फिर आ रही है मोदी सरकार, सर्वे में BJP को बड़ी जीत, जानें कहां कितनी सीटें मिलने का अनुमान?
पीएम मोदी ने स्पीति के ग्यू गांव के ग्रामीणों से बात करते हुए सबसे पहले उन्हें बधाई दी. साथ ही उन्होंने गांव वालों के लिए आज का दिन शुभ बताया.
पीएम मोदी ने कहा, "मैं यहां दीवाली पर भी आया था. आज लाहौल-स्पीति के दूर-सुदूर ग्यू गांव में पहली बार मोबाइल नेटवर्क पहुंचा है. इस गांव की भौगोलिक परिस्थितियां इतनी कठिन रही है कि यहां पर मोबाइल नेटवर्क पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती थी. इसका पता मुझे उस वक्त लगा था, जब मैं यहां आया था. तब, मैंने वहां के लोगों से कहा था कि मोबाइल नेटवर्क की कनेक्टिविटी के लिए जरूर कुछ ना कुछ करूंगा. वैसे वहां के कई लोग अपने परिवार वालों से दूर रहते हैं और उनको अपने परिवार से बात करने का मन करता होगा."
पीएम मोदी ने ग्रामीणों से की फोन पर बात
#WATCH | PM Modi spoke to villagers of Giu in Spiti, Himachal Pradesh after the village got mobile network for the first time today pic.twitter.com/azNHUD1kS4
— ANI (@ANI) April 18, 2024
Telecom connectivity reaches 14,931 Ft above sea level at India’s first village, Kaurik and Guea, in Lahaul & Spiti District, HP.
🛜 Connecting the unconnected. pic.twitter.com/tD3CwsAUj9
इस दौरान पीएम मोदी ने ग्रामीणों से पूछा कि गांव में पहली बार मोबाइल नेटवर्क आने पर लोगों का रिएक्शन कैसा था? जिस पर ग्रामीणों ने कहा कि जब हम लोगों को पता चला कि यहां मोबाइल नेटवर्क आने वाला है तो सब बहुत ज्यादा उत्सुक हो गए थे. एक पल में हमें विश्वास ही नहीं हुआ कि यहां नेटवर्क आने वाला है. आपका यहां का दौरा बहुत प्रभावी रहा. इसके बाद से ही इस काम को 22 से 23 दिन के अंदर पूरा किया गया. उन्होंने बताया कि इसमें सेना और एयरटेल का सहयोग काफी रहा.
— DoT India (@DoT_India) April 16, 2024
ग्यू के साथ-साथ लाहौल और स्पीति (Lahaul & Spiti) जिले में भारत के पहले गांव कौरिक (Kaurik) में भी आज पहली बार टेलीकॉम कनेक्टिविटी पहुंची है. दूरसंचार विभाग ने भी एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है. जिसमें लिखा है लाहौल और स्पीति जिले में भारत के पहले गांव, कौरिक और ग्यू में टेलीकॉम कनेक्टिविटी पहुंच गई है.
हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिलों में स्थित कौरिक, स्पीति नदी से मिलने से ठीक पहले, पारंग या पारे चू नदी की घाटी में स्थित है. यह तिब्बत की सीमा के पास स्थित है. ग्यू हिमाचल प्रदेश में स्पीति घाटी के ताबो गांव के भीतर, ताबो मठ से लगभग 40 किमी दूर स्थित एक गांव है. यह गांव भारत-चीन सीमा से थोड़ी दूरी पर है.