हिमाचल प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश ने बरपाया कहर, 35 IIT छात्र लापता, पंजाब में हाई अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान जताया है

हिमाचल प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश ने बरपाया कहर, 35 IIT छात्र लापता, पंजाब में हाई अलर्ट
बरसात का कहर जारी ( Photo Credit: ANI )

नई दिल्ली. उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम के बिगड़े मिजाज ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए. भारी बारिश के कारण जनजीवन-अस्तव्यस्त हो गया है. हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण 45 लोगों के लापता होने की खबर है. सभी लाहौल-स्पीति में ट्रैकिंग के लिए गए थे. लापता हुए लोगों में 35 स्टूडेंट आईआईटी (रुड़की) भी शामिल हैं. जिनकी तलाश जारी है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले दो-तीन दिन से भारी बारिश हो रही है. लगातार बारिश से पहाड़ी राज्यों में अचानक बाढ़ और भूस्खलन होने के कारण कई जगह लोग फंस गए हैं.

वहीं बारिश और भारी बर्फबारी की वजह इलाके में मौसम खराब है, जिसके कारण जानमाल का काफी नुकसान हुआ है.  इसके अलावा जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में सोमवार को कम से कम 11 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हो रही बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया.

पंजाब में रेड अलर्ट 

वहीं पंजाब में भारी बारिश के मद्देनजर पंजाब में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है. सूबे के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है. वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाले 24 घंटो में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. प्रशासन ने वहीं जनता से अपील की है कि अगर जरुर न हो तो घर से बाहर न जाएं. बता दें कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने पंजाब सरकार को जानकारी दी है कि लगातार बारिश से ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ गया है. जिसके कारण पोंग बांध से अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा.

हिमाचल प्रदेश में भी बरपा कहर

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से सोमवार को आठ लोगों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं स्कूली बच्चों समेत सैकड़ों लोग राज्य में जगह-जगह फंस गए. लगातार तीसरे दिन मूसलाधार बारिश से हुए भूस्खलन के कारण 200 से ज्यादा सड़क मार्ग बाधित हुए हैं. मंडी शहर से बाहर चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग और पठानकोट-चंबा राजमार्ग प्रभावित हुए हैं। मनाली, चंबा और डलहौजी शहर राज्य के बाकी हिस्सों से कट गए हैं.

इन इलाकों में हो सकती है बारिश

मौसम विज्ञान विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान जताया है.


संबंधित खबरें

Delhi Weather: दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी का कहर; 43.3 डिग्री तक पहुंचा पारा, शनिवार को भी राहत नहीं

कल का मौसम, 26 अप्रैल 2025: दिल्ली से लेकर यूपी राजस्थान तक कैसा रहेगा वेदर; पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Nagaland Dear Lottery Sambad Result Today 8 PM: किसने जीते 1 करोड़ और किसे मिला 5 लाख का इनाम, देखें "Dear Meghna Friday" स्टेट लॉटरी में किसकी चमकी किस्मत

School Assembly News Headlines for 26 April 2025: स्कूल असेंबली के लिए 26 अप्रैल के समाचार, देश, विदेश सहित खेल के अपडेट्स

\