इंश्योरेंस क्लेम के लिए अनजान शख्स को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
आकाश नाम का आदमी खुद का इंश्योरेंस क्लेम पाने के लिए रवि नाम के अपने साथी के साथ खुद की मौत की झूठी साजिश रची. साजिश के तहत उसने एक मजदूर को कार के साथ जला दिया. घटना के बाद पुलिस ने जब पंचनामा किया तो परिवार वाले भी आकाश के इस झूठी कहानी में उसका साथ दिया.
शिमला: पैसे के लालच में कौन किस कदर गिर सकता है इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर से आया है. आकाश नाम का आदमी खुद का इंश्योरेंस क्लेम पाने के लिए रवि नाम के अपने साथी के साथ खुद की मौत की झूठी साजिश रची. साजिश के तहत उसने एक मजदूर को कार के साथ जला दिया. घटना के बाद पुलिस ने जब पंचनामा किया तो परिवार वाले भी आकाश के इस झूठी कहानी में उसका साथ दिया.
घटना पिछले महीने 20 नवंबर की है. पुलिस को खबर लगी थी कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में चलती के कार में अचानक से लग गई. इस दौरान कार चला रहा युवक जिसका नाम आकाश है उसकी मौत हो गई. शुरूआती जांच में पुलिस एक हादसा समझ कर मामला दर्ज किया. लेकिन इस मामले में पुलिस जब अपनी तफ्तीश आगे बढाई तो पुलिस को शक हुआ. जांच पड़ताल में पुलिस और आगे बड़ी तो मालूम पड़ा कि कार में जलने से मरने वाला युवक का जो उसने शव बरामद किया था. वह शव आकाश का नहीं बल्कि एक मजदूर का शव था. जो इसने अपने साथी के साथ मिलकर इंश्योरेंस क्लेम पाने के लिए यह साजिश रची थी. पुलिस इस मामले में पहले आकाश के साथी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद बिहार से आकाश को गिरफ्तार किया. यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़: बालक से अप्राकृतिक कृत्य करने के मामले में आरोपी युवक को आजीवन कारावास
वहीं इस घटना को लेकर हिमाचल प्रदेश के सिरमौर पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में आकाश के परिवार को भी गिरफ्तार कर सकती है. क्योंकि एक साजिश के तहत उन्होंने ने भी घटना के बाद मजदूर के शव को झूठ बोलते हुए आकाश का शव बताया था.