हिमाचल प्रदेश बस हादसा: मरने वालों की संख्या 25 पहुंची, अभी भी कई की हालत नाजुक

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले में एक बस के बृहस्पतिवार को गहरे नाले में गिर जाने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य लोग घायल हो गए.

बस हादसा (Photo Credits: ANI)

शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले में एक बस के बृहस्पतिवार को गहरे नाले में गिर जाने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य लोग घायल हो गए. जिनका पास के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. खबरों की माने तो घायल लोगों में कुछ की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.

इस घटना को लेकर कुल्लू के पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक निजी बस कुल्लू से गाड़ागुशैणी की तरफ जा रही थी. लेकिन वह बस बीच में ही बंजर तहसील के पास बने धोथ मोड़ के पास 300 मीटर गहरे खाई में गिर गई. बस का पंजीकरण नंबर एचपी 66-7065 है.

Share Now

\