केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मंत्रालय ने बनाया नया रिकॉर्ड, 33 किमी प्रतिदिन राजमार्ग का हो रहा निर्माण

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मंत्रालय ने बनाया नया रिकॉर्ड, 33 किमी प्रतिदिन राजमार्ग का हो रहा निर्माण

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कोरोना काल में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. देश में पहली बार 33 किलोमीटर प्रतिदिन राजमार्ग निर्माण हो रहा है.  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इसे एक नया रिकॉर्ड बताया है.  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यहां बताया कि, "मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक 11,035 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण हो चुका है.

आज की तारीख में करीब 33 किलोमीटर प्रतिदिन राजमार्ग का निर्माण चल रहा है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं. यह उपलब्धि इसलिए भी खास है, क्योंकि यह कोरोना काल में हासिल हुई है. यह भी पढ़े: सरकार की 17 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं में 1 रुपये का भी भ्रष्टाचार नहीं: नितिन गडकरी

नितिन गडकरी ने बताया कि जब उन्होंने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का पदभार संभाला था, तब यह आंकड़ा सिर्फ दो किलोमीटर प्रतिदिन था। उस वक्त कुल 3.85 लाख करोड़ रुपये के निवेश की 406 परियोजनाएं अटकी हुई थीं। काफी कोशिशों के बाद लटकी परियोजनाओं को धरातल पर उतारा गया.

Share Now

\