नहीं थमा DAYE तूफान का कहर, मौसम विभाग ने 8 राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

शुक्रवार को हिमाचल से लेकर हैदराबाद तक जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को भी 8 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तरी बेल्ट के कई राज्यों में अगले 24 से 48 घंटे तक भारी बारिश होने के आसार हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: IANS)

नई दिल्ली: देश के कई इलाकों में मौसम ने करवट बदली है. चक्रवाती तूफान DAYE ने शुक्रवार को ओडिशा में तबाही मचाते हुए आंध्रप्रदेश की ओर रुख किया. चक्रवाती तूफान DAYE के चलते ओडिशा में गुरुवार से ही बारिश शुरू हो गई थी जो शुक्रवार को भारी बारिश में बदल गई. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात का असर देश के कई राज्यों पर पड़ेगा. मौसम विभाग ने इसे लेकर कई राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है. अगले कुछ दिन मौसम के मिजाज इसके कारण भारी बारिश हो सकती हैं. शुक्रवार को हिमाचल से लेकर हैदराबाद तक जमकर बारिश हुई.

मौसम विभाग ने 8 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तरी बेल्ट के कई राज्यों में अगले 24 से 48 घंटे तक भारी बारिश होने के आसार हैं.

ओडिशा में चक्रवाती तूफान 'DAYE' का असर ही है कि देश के कई भागों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. शुक्रवार को DAYE तूफान ने गोपालपुर के पास समुद्र तट को पार कर लिया है. इसके बाद से कई इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 6 घंटों में ये तूफान और ज्यादा बढ़ने की आशंका है. इसी के साथ मछुआरों को बे ऑफ बंगाल में जाने से मना किया जा रहा है. मौसम विभाग द्वारा गुरुवार को ही ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए चक्रवाती तूफान DAYE की चेतावनी जारी की थी.

मौसम विभाग के अनुसार DAYE की रफ्तार में कमी की बात कही है. जिसके बाद बताया जा रहा है कि लगभग 23 किमी प्रतिघंटे की गति से हवाएं चल रही हैं. बता दें कि पहले 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ये हवाएं चल रही थी. यह भी पढ़ें- ओडिशा में चक्रवाती तूफान 'DAYE' का कहर, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, प्रशासन सतर्क

इन राज्यों में दिखा DAYE का असर 

चक्रवाती तूफान DAYE के कारण दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में भी डेई की वजह से बादल बरसे. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को भी ओडिशा, तेलंगाना, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है.  यह भी पढ़ें-उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड और हिमाचल के लिए अलर्ट 

मौसम विज्ञान केंद्र ने 23 और 24 सितंबर को उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को इन जिलों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान 204 एमएम पानी एक दिन में बरस सकता है. इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश में भी तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

Share Now

\