दिल्ली-NCR में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
शनिवार सुबह देश के राजधानी में झमाझम बारिश देखने को मिली. नोएडा, गाजियाबाद सहित आस-पास के इलाकों में भी बारिश जारी है. वहीं, दिल्ली से सटे गुड़गांव और फरीदाबाद, बल्लभगढ़, सोनीपत में घने बादल छाए हुए हैं, जिससे यहां भी बारिश होने के आसार हैं.
नई दिल्ली: शनिवार सुबह देश के राजधानी में झमाझम बारिश देखने को मिली. नोएडा, गाजियाबाद सहित आस-पास के इलाकों में भी बारिश जारी है. वहीं, दिल्ली से सटे गुड़गांव और फरीदाबाद, बल्लभगढ़, सोनीपत में घने बादल छाए हुए हैं, जिससे यहां भी बारिश होने के आसार हैं. बारिश के चलते कई जगहों में जल-भराव भी हो गया है. सुबह भारी बारिश के साथ तेज हवाओं ने भी लोगो की मुश्किलें बढ़ाई. बारिश के चलते लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से भी जूझना पड़ा, दुपहिया वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
भारतीय मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. इस पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले तीन दिनों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि राज्यों में आज शाम तक तेज बारिश के आसार हैं.
शनिवार सुबह हुई बारिश से दिल्ली के लक्ष्मी नगर की सड़कों पर जलभराव हो गया.
बाता दें कि बीते सोमवार और मंगलवार को भी राजधानी में भारी बारिश हुई जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव की खबर सामने आई थी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार आने वाले तीन दिनों में दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.