दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश, कई इलाकों में भरा पानी, ट्रैफिक जाम
मौसम विभाग की माने तो दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार और देश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है, . वहीं सड़को पर कई किलोमीटर लंबा जाम भी लगा हुआ है
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली और एनसीआर में गुरुवार की सुबह भारी बारिश हुई, जिसके बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है और दफ्तर की तरफ निकले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की माने तो दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार और देश के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. वहीं सड़को पर कई किलोमीटर लंबा जाम भी लगा हुआ है.
सुबह से हो रही झमाझम बारिश के कारण एनएच 24 पर कई किलोमीटर तक सड़क पर पानी भर जाने से जाम लग गया है. हालात को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर लिखा है कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि अधिक वर्षा हो जाने के कारण यातायात धीमी गति से चल रहा है कृपया धैर्य का परिचय देते हुए वैकल्पिक मार्गो का भी प्रयोग करे. वहीं गाजियाबाद पर एक सड़क धंस गई है.
गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले दिल्ली-एनसीआर से सटे गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में बिल्डिंग गिरने के मामले सामने आ चुके हैं. ग्रेटर नोएडा में हुए हादसे में 9 और गाजियाबाद में हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं एक बार फिर से हो रही भारी बारिश के कारण फिर से प्रसाशन अलर्ट हो गई है.