Uttarakhand Monsoon Update: उत्तराखंड के 10 जिलों में भारी बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में देहरादून समेत दस जिलों में सोमवार को भारी बारिश के आसार हैं मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है

Rain Photo Credits: Twitter

देहरादून, 21 अगस्त: उत्तराखंड में देहरादून समेत दस जिलों में सोमवार को भारी बारिश के आसार हैं मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

हरिद्वार, टिहरी, चमोली, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के लिए येलो अलर्ट है अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, इन दस जिलों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो सकती है, जबकि 22 अगस्त से फिर प्रदेश भर में भारी बारिश होने के आसार हैं.

तीन दिन बाद दून में मूसलाधार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई बीते शनिवार के मुकाबले रविवार को दून का अधिकतम तापमान तीन डिग्री कम दर्ज किया गया उधर, मूसलाधार बारिश से शहर में कई जगह जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर हुए गड्ढों ने वाहन चालकों और राहगीरों की समस्या दोगुनी कर दी.

Share Now

\