Heat Wave: राजस्थान में गर्मी और लू का कहर, अधिकांश इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार

राजस्थान (Rajasthan) में मार्च महीने में ही रिकॉर्डतोड़ गर्मी हो रही है. प्रदेशभर में पारा अब सिर चढ़ कर बोलने लगा है. बीते सप्ताह से लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी जारी है. मार्च महीने में ही लोग गर्मी से बेहाल होने लगे हैं.

Heatwave| प्रतीकात्मक तस्वीर| File Photo

राजस्थान (Rajasthan) में मार्च महीने में ही रिकॉर्डतोड़ गर्मी हो रही है. प्रदेशभर में पारा अब सिर चढ़ कर बोलने लगा है. बीते सप्ताह से लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी जारी है. मार्च महीने में ही लोग गर्मी से बेहाल होने लगे हैं. राजस्थान में 12 साल में पहली बार 15 मार्च से पहले ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा पहुंचा है. लू की स्थिति के बीच राजस्थान में कई जगहों पर तापमान मंगलवार को 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. Weather Update: मुंबई, गुजरात और राजस्थान में हीट वेव का अलर्ट, उत्तर से लेकर मध्य भारत तक तापमान में वृद्धि.

बाड़मेर सबसे गर्म रहा और मंगलवार को यहां तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में कम से कम छह स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक दर्ज किया गया. इस बीच, जयपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग 7 डिग्री अधिक 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से लगभग 6 डिग्री अधिक 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने बताया आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया कि राजस्थान में अगले 3 दिन में तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अलावा पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में लू चलने की भी चेतावनी दी गई है.

मौसम विभाग की ओर से तीन दिन का लू का अलर्ट जारी किया गया है. विभाग का कहना है कि प्रदेश में लू का यह दौर होली तक चलेगा और पश्चिमी राजस्थान में इसका सबसे ज्यादा असर होगा. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते 20 मार्च से बढ़ते तापमान से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

Share Now

\