COVID-19 के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट, मनसुख मंडाविया करेंगे राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री के साथ समीक्षा बैठक

देश में कोविड-19 की स्थिति का आंकलन करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया शुक्रवार दोपहर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

Dr Mansukh Mandaviya | Photo: ANI

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 की स्थिति का आंकलन करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) शुक्रवार दोपहर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे. इस वर्चुअल बैठक में स्वास्थ्य विभाग, नीति आयोग, NTAGI के अधिकारी भी शामिल होंगे.

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर गति पकड़ ली है. भारत में कोरोना के मामलों में आया अचानक उछाल लोगों को एक बार फिर से डराने लगा है. कोरोना संक्रमण के मामलों के साथ ही अब इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार (6 अप्रैल) जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5,335 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये आंकड़े बीते 6 महीनों में सबसे ज्यादा हैं. इस दौरान 13 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 25,587 पर पहुंच गई है. देश में संक्रमण की दैनिक दर 3.32 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.89 प्रतिशत है.

इससे एक दिन पहले ही यानी बुधवार (5 अप्रैल) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 4,435 नए मामले दर्ज किए गए थे. इसकी के साथ 15 लोगों की मौत हो गई थी.

Share Now

\