हरियाणा: कुरुक्षेत्र में चाय वाले को नहीं मिला 50 हजार का लोन, बैंक ने कहा-तुम पहले से ही हो 50 करोड़ रुपये के कर्जदार

आज के इस दौर में तकनीकी खराबी के चलते अक्सर कई बार लोगों को नुकसान झेलना पड़ सकता है. अधिकतर मामलो में पीड़ित की कोई गलती नहीं होती है. ऐसा ही एक मामला हरियाणा से सामने आया है. उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते हर मोर्चे पर सभी को नुकसान झेलना पड़ा है. जिसके कारण लोगों को आर्थिक परेशानी उठानी पड़ी है.

चायवाला राजकुमार (Photo Credits-ANI)

चंडीगढ़. आज के इस दौर में तकनीकी खराबी के चलते अक्सर कई बार लोगों को नुकसान झेलना पड़ सकता है. अधिकतर मामलो में पीड़ित की कोई गलती नहीं होती है. ऐसा ही एक मामला हरियाणा से सामने आया है. उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते हर मोर्चे पर सभी को नुकसान झेलना पड़ा है. जिसके कारण लोगों को आर्थिक परेशानी उठानी पड़ी है. कुरुक्षेत्र में चाय (Tea) की दुकान चलाने वाले दयालपुर गांव निवासी राजकुमार एक साथ घटी एक घटना सोशल मीडिया पर खासी चर्चा में है. राजकुमार ने एक कंपनी में 50 हजार रुपये के पर्सनल लोन के लिए आवेदन दिया था.

बता दें कि फाइनेंस कंपनी ने उन्हें लोन देने से मना कर दिया और कहा कि आपका सिबिल स्कोर खराब है. जिसके बाद राजकुमार ने जब पूरा ब्योरा निकाला तो उनके होश उड़ गए. डिटेल में उनके नाम 50 करोड़ 76 लाख 20 हजार रुपये के लोन की रकम दिखाई गई. लेकिन यह रकम उन्होंने कभी ली है नहीं. यह भी पढ़ें-तापसी पन्नू के बाद अब हुमा कुरैशी का बिजली बिल आया इतने हजार का, एक्ट्रेस ने ट्वीट कर अडानी पावर से पूछा सवाल

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि कोरोना लॉकडाउन के कारण किराने और दूधवाले का कर्ज चुकाने के लिए और अपना चाय का धंधा दोबारा शुरू करने के लिए उन्होंने 50 हजार रुपये के पर्सनल लोन के लिए बैंक में अप्लाई किया था. लेकिन कंपनी ने सिबिल का हवाला देते हुए उन्हें लोन देने से इनकार कर दिया. दरअसल माना जा रहा है कि यह तकनीकी गलती के चलते हुआ है. लेकिन इसमें दिक्कत सिर्फ राजकुमार को हुई है. उन्हें समझ नहीं रहा है अब क्या करें.

Share Now

\