Haryana: सोनीपत जिला कोर्ट में पत्नी की हत्या की गवाही देने आए पति को बदमाशों ने गोलियों से भूना, दो साल पहले की थी प्रेम विवाह

हरियाणा के सोनीपत जिला कोर्ट परिसर में आज शुक्रवार को उस समय अफरा- तफरी मच गई. जब जिला कोर्ट के चेंबर नंबर 207 के बाहर वेद प्रकाश नाम के एक शख्स पर बाइक पर सवार होकर आये दो बदमाशों ने गोलियों से भून कर हत्या कर दी. फायरिंग के बाद बदमाश कोर्ट परिसर से फरार हो गए

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

चंडीगढ़: हरियाणा के सोनीपत जिला कोर्ट परिसर (Sonipat District Court Complex) में आज शुक्रवार को उस समय अफरा- तफरी मच गई. जब जिला कोर्ट के चेंबर नंबर 207 के बाहर वेद प्रकाश नाम के एक शख्स पर बाइक पर सवार होकर आये दो बदमाशों ने गोलियों से भून कर हत्या कर दी. फायरिंग के बाद बदमाश कोर्ट परिसर से फरार हो गए. इस बीच अनन- फानन में इसकी सूचना सोनीपत पुलिस और क्राइम ब्रांच को मिलने के बाद मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

दरअसल मामला कुछ इस तरह से है. गांव मुकीमपुर के रहने वाले वेदप्रकाश को  गांव की रहने वाली कनिका नाम की लड़की से प्रे हो गया. कनिका के परिवार वालों के विरोध के बाद भी वेदप्रकाश ने पिछले साल कनिका  से शादी कर ली थी. जिसके बाद से वेद प्रकाश और कनिका के परिवार में विवाद चल रहा था. आरोप है कि लड़की के पिता विजय पाल शादी से नाराज थे. इसलिए उन्होंने अपनी बेटी कनिका का अपने एक साथी के साथ मिलकर हत्या करवा दी थी. जिस केस में वेदप्रकाश  मुख्य गवाह मुख्य गवाह था और  शुक्रवार को कोर्ट में वह कनिका के हत्या को लेकर गवाही देने वाला था. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: बेटे के प्रेम विवाह करने से नाराज गांव वालों ने पीट-पीटकर मां की हत्‍या की

वेदप्रकाश कोर्ट के समक्ष गवाही देता कि बाइक पर बदमाशों ने उसे गोलियों से भुन दिया. जिसके बाद मौके पर ही तड़प कर उसकी मौत होगा.  वहीं सिटी थाना प्रभारी वजीर सिंह ने भी बताया कि वेद प्रकाश नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में वेद प्रकाश मुख्य गवाह था और वह आज कोर्ट में गवाही देने आया था. कोर्ट में वह गवाही देता कि बदमाशों ने उसे गोलियों से भून दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Share Now

\