Harayana: हरियाणा सरकार ने राज्य भर में 173 अवैध कॉलोनियों को दी मंजूरी, जिसमें गुरुग्राम जिले की 44 उपनिवेश शामिल
हरियाणा सरकार ने राज्य भर में 173 अवैध कॉलोनियों को मंजूरी दी है, जिसमें गुरुग्राम जिले की 44 कॉलोनियां शामिल हैं. इसकी जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी. एक अधिकारी ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) के तहत कम से कम 21 कॉलोनियों और मानेसर नगर निगम (एमसीएम) के तहत 7 कॉलोनियों को नियमित किया गया है.
गुरुग्राम, 2 फरवरी: हरियाणा सरकार ने राज्य भर में 173 अवैध कॉलोनियों को मंजूरी दी है, जिसमें गुरुग्राम जिले की 44 कॉलोनियां शामिल हैं. इसकी जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी. एक अधिकारी ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) के तहत कम से कम 21 कॉलोनियों और मानेसर नगर निगम (एमसीएम) के तहत 7 कॉलोनियों को नियमित किया गया है. उन्होंने बताया कि सोहना की 5, फर्रुखनगर की 8 और पटौदी मंडी की 3 कॉलोनियां भी शामिल की गई हैं. यह भी पढ़ें: Gujarat Budget 2024-25: गुजरात का बजट आज सदन में होगा पेश, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल विधानसभा पहुंचे (Watch Video)
अधिकारी ने कहा, ''एमसीजी के तहत, न्यू पालम विहार चरण -1 और 2, एवेन्यू 69, मयूर कुंज (निर्मल एन्क्लेव एक्सटेंशन), एसपीआर कॉलोनी (कुशल नगर एक्सटेंशन), चंदन विहार -2, रॉयल भवानी एन्क्लेव, एक अनाम कॉलोनी (आरआर कॉलोनी), सियाराम एन्क्लेव , वाटिका कुंज, निहाल कॉलोनी (निखिल विहार एक्सटेंशन), मारुति कुंज कॉलोनी एक्सटेंशन, वाटिका कुंज पार्ट-2, सरस्वती एन्क्लेव-2, शांतिकुंज-2, स्नेह विहार कॉलोनी, वाटिका कुंज एक्सटेंशन, कृष्णा कुंज, शंकर विहार और टेकचंद कॉलोनी, श्रीराम एन्क्लेव (गोवर्धन कुंज), और राजेंद्र पार्क को नियमित किया गया है.''
उन्होंने कहा कि एमसीएम के अंतर्गत श्री श्याम कॉलोनी, गोवर्धन पट्टी, गढ़ी ग्रीन, शांति एन्क्लेव, किला चंद नगर, सोना कॉलोनी, कटारिया कॉलोनी को नियमित किया गया है. उन्होंने कहा, ''फर्रुखनगर एनएपी के तहत जाट कॉलोनी, मारुति कॉलोनी, भरवाल कॉलोनी, शेरावाली कॉलोनी, बालाजी नगर, निखार कॉलोनी, बाईपास कॉलोनी और एक अनाम कॉलोनी को नियमित किया गया है.''
उन्होंने कहा कि पटौदी मंडी के अंतर्गत आनंदपुर आश्रम कॉलोनी सहित दो अनाम कॉलोनियों को नियमित किया गया है. उन्होंने कहा, ''सोहना ब्लॉक के तहत हरि नगर कॉलोनी, एमटेक कॉलोनी, एमटेक कॉलोनी एक्सटेंशन सहित दो अनाम कॉलोनियों को भी नियमित किया गया है.''