उत्तर प्रदेश बस विवाद पर ट्वीट कर फंसे कांग्रेस नेता पंकज पूनिया, पुलिस ने किया अरेस्ट
हरियाणा कांग्रेस के नेता पंकज पूनिया (Pankaj Punia) को करनाल में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पंकज पूनिया ने आपत्तिजनक ट्वीट (Tweet) किया था. जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा. पंकज पुनिया ने ट्वीट उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के 1000 बसों पर चल रहे विवाद पर किया था लेकिन मामला गरमाता देखकर उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया था. उसके बदले उन्होंने ट्वीट कर खेद व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उनकी भावना किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. पंकज पुनिया के ट्वीट के बाद बीजेपी और आरएसएस ने जमकर विरोध किया था. वहीं वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने कांग्रेस नेता पंकज पुनिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
हरियाणा कांग्रेस के नेता पंकज पूनिया (Pankaj Punia) को करनाल में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पंकज पूनिया ने आपत्तिजनक ट्वीट (Tweet) किया था. जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा. पंकज पुनिया ने ट्वीट उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के 1000 बसों पर चल रहे विवाद पर किया था लेकिन मामला गरमाता देखकर उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया था. उसके बदले उन्होंने ट्वीट कर खेद व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उनकी भावना किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. पंकज पुनिया के ट्वीट के बाद बीजेपी और आरएसएस ने जमकर विरोध किया था. वहीं वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने कांग्रेस नेता पंकज पूनिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
रिपोर्ट के मुताबिक पंकज पूनिया के खिलाफ पुलिस ने IT एक्ट समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बीच बसों को लेकर घमासान जारी है. इसी बीच पंकज पूनिया ने सीएम योगी पर ट्वीट कर के टिप्पणी की. जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा और फिर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठने लगी. फिलहाल रिपोर्ट के मुताबिक पंकज पूनिया को कल कोर्ट में पेश किया जा सकता है.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब आरोप लगाया है कि प्रवासी श्रमिकों को ले जाने के लिए कांग्रेस द्वारा राज्य सरकार को सौंपी गई बसों की सूची में कार, स्कूटर और ऑटो के पंजीकरण वाले नंबर शामिल हैं. वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि बसों का अगर आपको इस्तेमाल करनी है तो इस्तेमाल करिए या हमें अनुमति दीजिए. प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर आपको बीजेपी के झंडे और स्टीकर लगाने हैं बेशक लगाइए. अगर आपको कहना है कि आपने उपलब्ध करवाई है तो वो भी कहिए लेकिन इन बसों को चलने दीजिए.