Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में भाजपा की 'बंपर जीत' ने शेयर बाजार में भरा जोश, सेंसेक्स 584 अंक बढ़ा
हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को स्पष्ट बहुमत मिलने के आसार ने शेयर बाजार में मंगलवार को जोश भरने का काम किया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 584 अंक या 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,634 और निफ्टी 217 अंक या 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,013 पर था.
मुंबई, 8 अक्टूबर : हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को स्पष्ट बहुमत मिलने के आसार ने शेयर बाजार में मंगलवार को जोश भरने का काम किया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 584 अंक या 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,634 और निफ्टी 217 अंक या 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,013 पर था.
बाजार का रुझान कारोबारी सत्र में सकारात्मक था. बीएसई पर 3,020 शेयर हरे निशान में, 924 शेयर लाल निशान में और 101 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए. तेजी के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केट कैप करीब 7 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 459 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पहले 452 लाख करोड़ रुपये था. यह भी पढ़ें : Haryana Election Results 2024: विनेश फोगाट को मिली जीत पर बृज भूषण का तंज, कहा; कांग्रेस का बंटाधार हो जाएगा, ‘ये नायक नहीं खलनायक हैं’ (Watch Video)
सेंसेक्स पैक में एमएंडएम, रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, एसबीआई, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स थे. टाटा स्टील, टाइटन, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, विप्रो, एचयूएल और आईटीसी टॉप लूजर्स थे.
लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में अधिक तेजी थी. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,235 अंक या 2.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,535 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 374 अंक या 2.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,617 पर था. निफ्टी में ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, एनर्जी और इन्फ्रा इंडेक्स में सबसे अधिक खरीदारी हुई है. केवल मेटल इंडेक्स ही लाल निशान में बंद हुआ.
बोनान्जा में रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी ने कहा कि चुनाव के नतीजों के कारण बाजार सकारात्मक बंद हुआ है. सबसे ज्यादा तेजी पीएसयू शेयरों में देखी गई. हालांकि, तिमाही नतीजे और भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी के कारण छोटी अवधि में बाजार के सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है. शेयर बाजार सपाट खुला था. सुबह 9:41 बजे सेंसेक्स 7 अंक की बढ़त के साथ 81,057 और निफ्टी 19 अंक या 0.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,766 पर था.