Haldwani Violence: डीएम ने 120 लोगों के 127 हथियार लाइसेंस किए रद्द, एसएसपी को असलहे जमा कराने का दिया आदेश

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई आगजनी, पत्‍थरबाजी और गोलीबारी की घटना के मद्देनजर प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है. नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने हल्द्वानी शहर के 120 लोगों के 127 शस्त्र लाइसेंस रद्द करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

(Photo Credit: X)

हल्द्वानी, 13 फरवरी: हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई आगजनी, पत्‍थरबाजी और गोलीबारी की घटना के मद्देनजर प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है. नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने हल्द्वानी शहर के 120 लोगों के 127 शस्त्र लाइसेंस रद्द करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

इसके साथ ही जिला प्रशासन ने एसएसपी को सभी असलहे पुलिस के पास जमा कराने का आदेश दिया गया है. अपर जिला मजिस्ट्रेट फिंचाराम चौहान ने बताया कि बनभूलपुरा के स्थानीय निवासियों ने अपने निजी लाइसेंसी हथियारों का दुरुपयोग कर शस्त्र लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन किया है. यह भी पढ़ें : Man Urinates at Car Door: नवाबों के शहर लखनऊ में एक शख्स ने अपनी गाड़ी के दरवाजे पर किया पेशाब, देखें वायरल वीडियो

इसके बाद भविष्य में इसी प्रकार सार्वजनिक संपत्तियों से अतिक्रमण हटाए जाने का अभियान चलाए जाने पर उनके द्वारा लाइसेंसी हथियारों का दुरुपयोग किए जाने के अंदेशे के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट ने शस्त्र लाइसेंस को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया है. जिला मजिस्ट्रेट ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि 24 घंटे के अंदर निलंबित किए गए शस्त्रों एवं शस्त्र लाइसेंसों को कब्जे में लेना सुनिश्चित करें.

Share Now

\